हिंडन बचाव के लिए आयोजित किया जाएगा हिंडन महोत्सव
जनपद में हिंडन के अस्तित्व को बचाने के लिए मेरठ मण्डल के आयुक्त डॉ. प्रभात कुमार के द्बारा बीड़ा उठाया गया है
नोएडा। जनपद में हिंडन के अस्तित्व को बचाने के लिए मेरठ मण्डल के आयुक्त डॉ. प्रभात कुमार के द्बारा बीड़ा उठाया गया है। इस कार्य को गंभीरता से बढाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्बारा अपने कैम्प ऑफिस नोएडा के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हिंडन के अस्तित्व को बचाने के लिए हिंडन महोत्सव आयोजन करने की कार्यवाही विभागीय अधिकारियों के द्बारा की जाए, साथ ही नदी का जहां तक क्षेत्र है उसका चिन्हिकरण करते हुए पिलरों की स्थापना की जाए। ताकि हिंडन नदी का सीमांकन हो सकें। इस सम्बन्ध उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नदी के सीमांकन क्षेत्र में जो अतिक्रमण किया गया है, उसको चिन्हित करते हुए अभियान चलाकर हटाने की कार्यवाही की जाए। डीएम ने कहा कि जनपद की ऐतिहासिक नदी के पानी को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए नदी के आस-पास जो गांव बसे है उनमे विोष कार्यक्रम चलाकर खुले में शौच की प्रथा को समाप्त कराने की कार्यवाही की जाए, साथ ही हिंडन से जुड़े जो नाले है व उनमें औद्योगिक ईकाइयों का पानी नदी को प्रदूषित कर रहा है, इस सम्बन्ध में भी विशेष अभियान चलाकर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के द्बारा कड़ी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि हिंडन के अस्तित्व को बचाने मे जनसामान्य एवं स्वैक्षिक संस्थाओं की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है अत: हिंडन के अस्तित्व को बचाने के लिए इच्छुक संस्थाओं को नामित करते हुए जन सहभागिता के माध्यम से कार्यशालाओं का विशेष अभियान चलाया जाए। ताकि हिंडन नदी के अस्तित्व को बचाया जा सकें।


