सोलन : युवा आपदा मित्र योजना के तहत युवाओं को मिलेगा आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण
हिमाचल प्रदेश के सोलन में ‘युवा आपदा मित्र’ योजना के तहत युवाओं को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण दिया जाएगा

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन में ‘युवा आपदा मित्र’ योजना के तहत युवाओं को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण दिया जाएगा। सोलन के अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन ने इसकी जानकारी दी।
सोलन के अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन ने मीडिया से बातचीत के दौरान जानकारी दी कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी फ्लैगशिप योजना ‘युवा आपदा मित्र’ के तहत जिले में युवाओं को आपदा प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को आपदाओं से निपटने के लिए तैयार करना है।
एडीसी ने बताया कि जिले में लगभग 500 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र और स्काउट एंड गाइड से जुड़े युवा शामिल होंगे। प्रतिभागियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए और वे जिले के निवासी या डोमिसाइल होने चाहिए।
अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन ने बताया कि यह प्रशिक्षण सात दिनों का होगा, जिसमें भूकंप, भूस्खलन, बाढ़ और आग जैसी आपदाओं से निपटने के बारे में व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी। प्रारंभिक चरण में 21 से 27 सितंबर तक नौणी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान लगभग 100 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए इंस्टीट्यूशन के ट्रेनर को बुलाया जाएगा। प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के साथ-साथ आवश्यक किट और सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने जिले के युवाओं से इस योजना में शामिल होने की अपील की ताकि हिमाचल जैसे आपदा संभावित राज्य में वे समाज के लिए उपयोगी योगदान दे सकें। यह प्रशिक्षण इनहाउस और निशुल्क है। इस योजना के तहत प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन, आपदा पूर्व तैयारी, भूकंप सुरक्षा, खोज एवं बचाव, अग्नि सुरक्षा, बाढ़, आकाशीय बिजली, समुदाय आधारित प्रथम उपचार, सीपीआर आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।


