हिमाचल प्रदेश : हिमपात के कारण सड़क यातायात प्रभावित
हिमाचल प्रदेश में पिछले चार दिनों से बारिश और बर्फबारी के कारण यातायात अवरूद्ध रहा

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले चार दिनों से बारिश और बर्फबारी के कारण यातायात अवरूद्ध रहा । वहीं समूचा राज्य कड़ाके की ठंड की चपेट में है लेकिन आज चटख धूप खिलने से ठंड से कुछ राहत मिली ।
राजधानी शिमला में कल रात सात सेंटीमीटर बर्फबारी हुई जिससे लोगों को आवाजाही में मुश्किल का सामना करना पड़ा । फिसलन के कारण सड़कों से बर्फ हटाने का काम चल रहा है ।
राज्य के कुल्लू, किन्नौर, चंबा, शिमला व लाहुल-स्पीति जिलों में बर्फबारी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । कई इलाकों में तो आम जनजीवन चरमरा गया है । शिमला जिले के पर्यटन स्थल कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर और चैापाल में सड़कों पर बर्फ जमा होने के कारण यातायात अवरूद्ध रहा । शहर में लक्कड़ बाजार से संजोली मार्ग भी बंद रहा। यातायात व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित रही। जिला प्रशासन की ओर से यातायात बहाल करने के भरसक प्रयास जारी हैं। वहीं जिला प्रशासन ने चार जिलों में हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी करते हुये लोगों को एहतिहात बरतने की सलाह दी है।
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में न्यूनतम पारा शून्य से नीचे 14 डिग्री से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है। झीलें नदी, नाले और प्राकृतिक स्रोत्र जम गए है। कई स्थानों पर बिजली, पानी और यातायात बूरी तरह से प्रभावित हो गया है। घार्टी के मुख्यालय केलांग में न्यूनतम पारा शून्य से नीचे 14.9 डिग्री सेल्सियस गिर गया है । राज्य के पांच जिलों न्यूनतम पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। कल्पा में शून्य से कम 6.0 डिग्री, मनाली शून्य से कम 4.8 डिग्री, कुफरी शून्य से कम 1.2 डिग्री, शिमला 0.8 डिग्री, भुंतर 0.2 डिग्री, चंबा 1.0 डिग्री, सोलन 1.2 डिग्री, डलहौजी 1.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, कांगडा जिले के धर्मशाला 2.4 डिग्री, पालमपुर 2.0 डिग्री, कांगडा 3.5 डिग्री, मंडी जिले में मंडी 3.6 डिग्री, सुंदरनगर 3.0 डिग्री ।
उना 5.6 डिग्री, सिरमौर जिले के नाहन 9.4 डिग्री इसी प्रकार हमीरपुर 6.7 डिग्री, बिलासपुर में 7.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक शिमला में बीते चैबीस घंटों में 7.3 सैंटीमीटर बर्फबारी हुई। लेकिन आज धूप खिलने से राज्य प्रषासन और लोगों ने राहत की सांस ली हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ मनमोहन सिंह ने बताया कि 18 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है। उसके बाद फिर से ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।


