हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 9 नवम्बर को
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए चुनाव एक चरण में 9 नवम्बर को कराये जायेंगे और मतगणना 18 दिसम्बर को हाेगी

नयी दिल्ली। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए चुनाव एक चरण में 9 नवम्बर को कराये जायेंगे और मतगणना 18 दिसम्बर को हाेगी।
इस चुनाव में पहली बार सभी 7521 मतदान केन्द्रों पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों के साथ वीवीपैट का इस्तेमाल होगा।
गोवा के बाद हिमाचल देश का दूसरा राज्य है जहाँ सभी मतदान केन्द्रों पर वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल होगा । चुनाव की घोषणा होते ही वहां आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई ।
मुख्य चुनाव आयुक्त ए के जोति ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 16 अक्टूबर को जारी की जायेगी।
उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक नामांकर पत्र दायर कर सकेंगे और 24 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी तथा 26 अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इस बार वीवीपैट में स्क्रीन का आकार बढ़ा दिया गया है ताकि मतदाता यह साफ़ साफ़ देख सकेगा कि उसने जिस उम्मीदवार के नाम का बटन दबाया है वोट उसी को मिला है।
उन्होंने कहा कि सभी 68 सीटों पर एक-एक मतदान केन्द्र के वीवीपैट से निकलने वाली पर्चियों की भी गिनती की जायेगी और उनका मिलान उस मतदान केन्द्र पर पड़े वोटों से किया जायेगा।
कुल 68 सीटों में से 17 अनुसूचित जाति और तीन अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।
कुल मतदाता 49 लाख 5 हज़ार 677 हैं1 चुनाव में उम्मीदवार के लिए खर्च की अधिकतम सीमा 28 लाख रूपये हैं ।
उन्होंने कहा कि 136 मतदान केन्द्रों पर केवल महिला चुनावकर्मी ही तैनात होंगी।


