हिमाचल सरकार ने भाजपा को उपचुनावों में जिताने के लिए आभार व्यक्त किया
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में उपचुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिये एक प्रस्ताव पारित किया गया

शिमला। हिमाचल प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार ने सिरमौर जिले की पच्छाद और कांगड़ा जिले की धर्मशाला विधानसभा सीटों के लिये उपचुनावों में पार्टी उम्मीदवारों को जिताने के लिए की जीत इन विधानसभा क्षेत्रों के लोगों का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में उपचुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिये एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें कहा गया है कि राज्य उक्त क्षेत्रों के लोगों ने अपने वोट की ताकत से सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों में विश्वास दर्शाया है।
मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित करने के लिए धन्यवाद किया। प्रस्ताव में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को अपने-अपने राज्यों में विजयी होने पर भी बधाई दी गई।


