Top
Begin typing your search above and press return to search.

हिमाचल में 76 प्रतिशत मतदान

हिमाचल प्रदेश में 76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सोलन जिले के दून विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 85.2 प्रतिशत मतदान और शिमला शहर में 62.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

हिमाचल में 76 प्रतिशत मतदान
X

शिमला : हिमाचल प्रदेश में 76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सोलन जिले के दून विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 85.2 प्रतिशत मतदान और शिमला शहर में 62.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

यह जानकारी चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

विज्ञप्ति के अनुसार सौ मतदान केंद्रों में ईवीएम को देर शाम तक सील किया गया क्योंकि मतदान रात नौ बजे खत्म हुआ। कई मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें शाम पांच बजे निर्धारित समय समाप्त होने के बाद देखी गई।

मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।

ईसीआई ने कहा कि 68 विधानसभा सीटों के लिए करीब 74 प्रतिशत मतदान हुआ और पोस्टल बैलेट द्वारा दो प्रतिशत मतदान में वृद्वि की संभावना है। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।

विज्ञप्ति के अनुसार सिरामौर के शिलाई में करीब 84 प्रतिशत मतदान, नाहन में 79.25 फीसदी, रेणुका और पचाड़ में 78 फीसदी, पांवटा में 75 फीसदी मतदान हुआ।

सोलन जिले में दून में 85 प्रतिशत, नालागढ़ और कसौली में 78 प्रतिशत, अर्की में 75 प्रतिशत और सोलन में 66 प्रतिशत , बिलासपुर की नैनादेवी में 80 फीसदी, बिलासपुर सदर में 75 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया।

झंडुता में 73.6 प्रतिशत और घुमारवीं 73 प्रतिशत , मंडी के सिराज में 82 फीसदी, नाचन 79 फीसदी, सुंदरनगर 77.37 फीसदी, बल्ह 77 फीसदी, दरंग व करसोग 76.50 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

मंडी में 74 फीसदी, धर्मपुर 70.51 फीसदी, जोगिंदर 69 फीसदी और सरकाघाट 68 फीसदी , गगरेट और हरोली 78 प्रतिशत, ऊना 77 प्रतिशत कुटलैहड़ 76 प्रतिशत और चिंतपूर्णी 73.1, चंबा के चुराह में 78.20 फीसदी, डलहौजी में 74.67 फीसदी, भइयात में 72.25 फीसदी, भरमौर में 70 फीसदी और चंबा सदर में 69.5 फीसदी मतदान हुआ।

कांगड़ा जिले में नगरोटा 76 प्रतिशत, नूरपुर और कांगड़ा 74.5 प्रतिशत, जसवाना परागपुर, शाहपुर और ज्वालामुखी 73 प्रतिशत, जावली 72.5 प्रतिशत, इंदौरा और पालमपुर 72 प्रतिशत, सुलह, फतेपुरे और देहरा 70 प्रतिशत, धर्मशाला 68.5 प्रतिशत, जयसिंहपुर 65 प्रतिशत और बैजनाथ 63.21 प्रतिशत मतदान हुआ। जुब्बल-कोटखाई 78 फीसदी, ठियोग 74.5 फीसदी, चौपाल 74 फीसदी, शिमला 72.5 फीसदी रामपुर और रोहड़ू 72 फीसदी, कसुम्प्टी 67 और शिमला ग्रामीण 62.5 फीसदी मतदान हुआ।

कुल्लू जिले में मानसली में 79 प्रतिशत, बंजार में 77 प्रतिशत, कुल्लू जिले में 74.5 प्रतिशत और आनी में 73.89 प्रतिशत, नादौन और सुजानपुर में 73 प्रतिशत, हमीरपुर और बडसर में 71 प्रतिशत और भोरंज में 68 प्रतिशत , लाहौल स्पीति 73.9 फीसदी और किन्नौर 70.5 फीसदी मतदान हुआ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it