हिमाचल में खत्म हुआ मतदान, 74 फीसदी लोगों ने डाले वोट
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से जारी मतदान 5 बजे खत्म हुआ

हिमाचल। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से जारी मतदान 5 बजे खत्म हो गया। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, बीजेपी के सीएम उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल समेत 337 उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गई है,इस बार चुनाव में 74 फीसदी मतदान हुआ है। कहा जा रहा है कि 50 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिनमें 25.5 लाख पुरुष मतदाता व 24 लाख 57हजार महिला मतदाता शामिल हैं, लोगों ने सुबह से ही कतारों में लगकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया 337 में से 68 उम्मीदवारों को सत्ता की चौखट तक पहुंचाने के लिए लोगों ने वोट डाला।
इस बार चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 68 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं। बहुजन समाज पार्टी ने 42, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने 14, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने तीन और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तथा समाजवादी पार्टी ने दो- दो सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं। इसके अलावा 112 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
कुछ अन्य पंजीकृत दलों ने 27 उम्मीदवार उतारे हैं वहीं पहली बार इस चुनाव में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के साथ 11 हजार 50 वीवीपैट का भी इस्तेमाल किया गया था। जिसके दम पर चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव का दावा किया है। लेकिन इस दावे को खोखला साबित करते हुए कई स्थानों से ईवीएम मशीनें खराब होने की खबरें आई जिससे मतदाताओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।


