हिमाचल: फूड पॉइजनिंग के कारण 50 छात्र बीमार, अस्पताल में भर्ती
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से 46 किमी दूर सोलन जिले स्थित जेपी यूनिवर्सिटी आफ इनफार्मेशन टेक्नालजी में कथित रूप से फूड पॉइजनिंग के कारण बीमार 50 छात्र अस्पताल में भर्ती कराये गये
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से 46 किमी दूर सोलन जिले स्थित जेपी यूनिवर्सिटी आफ इनफार्मेशन टेक्नालजी में कथित रूप से फूड पॉइजनिंग के कारण बीमार 50 छात्र अस्पताल में भर्ती कराये गये।
वरिष्ठ चिकित्सा अध्यक्ष रमेश चंद ने आज एक बयान में बताया कि इन सभी छात्रों ने कल रात कैंटीन की मेस में खाना खाया था और उसी के बाद से इन्हें पेट दर्द शुरू हो गया और स्थिति बिगड़ती देख 50 से अधिक छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उल्लेखनीय है कि यूनिवर्सिटी की मेस की आये दिन खराब और खराब गुणवत्ता वाला खाना उपलब्ध कराये जाने की शिकायतें आती रही हैं लेकिन यूजीसी द्वारा प्रमाणित इस प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
सूत्रों के अनुसार भर्ती छात्रों में से बहुतों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गयी है। अतिरिक्त उपायुक्त संदीप नेगी ने यूनीवार्ता को बताया कि बीमार छात्रों के माता-पिता की शिकायतों पर जिला प्रशासन ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन के आदेश दे दिये हैं। कैंटीन में परोसे गये खाने के सैंपल जांच के लिये भेज दिये गये हैं।


