Top
Begin typing your search above and press return to search.

हिजाब विवाद: मुश्किल में घिरी बीजेपी, कर्नाटक हाई कोर्ट की बड़ी बेंच को भेजा मामला

एक तरफ अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राएं हिजाब को अपना अधिकार बता रही हैं.. तो दूसरी ओर कॉलेज प्रबंधन नियमों का हवाला देकर इसकी इजाजत देने को तैयार नहीं है

हिजाब विवाद: मुश्किल में घिरी बीजेपी, कर्नाटक हाई कोर्ट की बड़ी बेंच को भेजा मामला
X

हिजाब को लेकर कर्नाटक में हंगामा मचा हुआ है... और अब इस हंगामे का असर पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों तक पहुंचने लगा है....एक तरफ अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राएं हिजाब को अपना अधिकार बता रही हैं.. तो दूसरी ओर कॉलेज प्रबंधन नियमों का हवाला देकर इसकी इजाजत देने को तैयार नहीं है....और ये मामला हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है जहां लगातार दो दिन तक सुनवाई होने के बाद आखिरकार कर्नाटक HC के जज जस्टिस कृष्ण दीक्षित ने मामले को बड़ी बेंच में भेजने का फैसला किया है. जस्टिस दीक्षित ने कहा, इस मामले में अंतरिम राहत के सवाल पर भी बड़ी बेंच ही विचार करेगी. वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर जमकर राजनीति हो रही है.... और ये मामला कर्नाटक के अलावा देश के दूसरे राज्यों में भी पहुंच चुका है और खासकर यूपी में इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई है और चुनावों में इसे भुनाया जा रहा है... विपक्ष का आरोप है राज्य की बीजेपी सरकार पूरे मामले को धार्मिक चश्मे से देख रही है.. हिजाब के समर्थन और विरोध में छात्रों के समूह कुछ जगहों पर आमने-सामने आ गए.....जिसे काबू करने के लिए पुलिस बल को सड़कों पर उतरना पड़ा...बढ़ते तनाव की वजह से शिवामोगा में धारा 144 लगा दी गई है..हिजाब विवाद के बीच बीते दिन एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें शिवामोगा के एक कॉलेज में एक लड़के को पोल पर चढ़ते और भगवा झंडा फहराते हुए दिखाया गया था... दावा किया जा रहा है जिस पोल पर भगवा झंडा लगाया गया वहां तिरंगा फहराया जाता है..बवाल बढ़ता देख तीन दिन के लिए राज्य के सभी स्कूल, कॉलेजों को बंद कर दिया गया है.. वहीं इस मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने भी लड़कियों के अधिकारों की बात करते हुए कर्नाटक की बीजेपी सरकार को घेरा है.... उसका कहना है कि कोई किसी को इसके लिए बाध्य नहीं कर सकता कि किसको क्या पहनना चाहिए... AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस मसले पर नफरत फैलाई जा रही है... मशहूर अभिनेता कमल हसन ने कहा कि इस विवाद के जरिए सांप्रदायिक दीवार खड़ी की जा रही है... इन सबके बीच बीजेपी नेता और बोम्मई सरकार में ऊर्जा मंत्री सुनील कुमार के बयान से मामला और बिगड़ता दिख रहा है... ऊर्जा मंत्री ने दावा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वे एक ऐसा कानून बना सकते हैं जिससे हिंदुओं को हिजाब पहनना होगा.. बीजेपी नेता के बयान से साफ है वो इस मामले को वोट बैंक के चश्मे से ही देख रहे हैं.. ऐसे में अब सभी की निगाहें कोर्ट के फैसले पर ही हैं लेकिन फैसला क्या आएगा वो तो बाद में पता चलेगा... हालांकि विपक्ष का तो यहाँ तक कहना है कि बीजेपी ने जान कर चुनावों से पहले इस तरह का विवाद शुरू करवाया है....


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it