लद्दाख को कश्मीर से तथा श्रीनगर को जम्मू से जोड़ने वाला राजमार्ग बंद
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को श्रीनगर से तथा कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला राजमार्ग साप्ताहिक मरम्मत कार्यों की वजह से बुधवार को बंद रहा

श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को श्रीनगर से तथा कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला राजमार्ग साप्ताहिक मरम्मत कार्यों की वजह से बुधवार को बंद रहा।
यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने आज सुबह यूनीवार्ता को बताया कि 86 किलोमीटर लंबा ऐतिहासिक मुगल रोड तथा अनंतनाग-सिंथान- किश्तवाड़ रोड पर हालांकि यातायात जारी है।
उन्होंने बताया कि साप्ताहिक मरम्मत कार्यों विशेष रूप से नाश्री और जवाहर सुरंग के बीच राजमार्ग पर श्रीनगर या जम्मू से किसी भी वाहन के परिचालन की अनुमति नहीं है। उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने प्रत्येक बुधवार को राजमार्ग पर यातायात निलंबित रखने की घोषणा की है। इस दिन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को मरम्मत कार्य करने की अनुमति दी गयी है, ताकि अन्य दिनों के दौरान वाहनों की निर्बाध आवाजाही हो सके।
इस बीच, सड़क परिवहन और राजमार्ग केंद्रीय सचिव गिरिधर अरमाने काजीगुंड और बनिहाल के बीच डबल-ट्यूब फोर-लेन सुरंग पर निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए बनिहाल पहुंचे। यह श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण परियोजना का प्रमुख हिस्सा है।
इस संबंध में केंद्रीय सचिव ने एक बैठक की अध्यक्षता की तथा निर्माण कार्य के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं के विस्तृत मूल्यांकन के साथ ही प्रतिष्ठित परियोजना की प्रगति की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने पाया कि अधिकांश सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल कार्य पूरे हो चुके हैं। साथ ही जबकि दोनों सुरंगों पर टोल प्लाजा भी तैयार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू पाबंदियों के कारण केवल सुरक्षा गैजेट लंबित हैं क्योंकि इन्हें सिंगापुर से खरीदा जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मेगा परियोजना को अगले कुछ दिनों में जनता के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे राजमार्ग पर यात्रा की दूरी 16 किलोमीटर कम हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग के विकल्प के रूप में इस्तेमाल होने वाले ऐतिहासिक मुगल रोड पर यातायात जारी है। उन्होंने कहा, "दक्षिण कश्मीर के हीरपोरा शोपियां से जम्मू क्षेत्र के पुंछ तक खाली ट्रकों और तेल टैंकरों के अलावा ताजा तथा खराब होने वाले फल और सब्जियां ले जाने वालों वाहनों के परिचालन की अनुमति दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि सिर्फ सुबह नौ बजे से अपराह्न दो बजे तक वाहनों के परिचालन की अनुमति है। इसके बाद किसी भी वाहन के परिचालन की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि सड़क पर किसी भी यात्री वाहन को परिचालन की अनुमति नहीं होगी।
प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग और जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जान मार्ग पर वाहनों का आवाजाही जारी है, हालांकि, केवल मरीजों और चिकित्सा सामग्रियों को ले जाने वाले वाहनों को ही परिवहन की अनुमति होगी।


