सेमी हाईस्पीड टी-18 ट्रेन नई दिल्ली से पहुंची प्रयागराज
नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली सेमी हाईस्पीड टी-18 एक्सप्रेस ट्रेन आज की सुबह इलाहाबाद जंक्शन पर पहुंची

प्रयागराज। नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली सेमी हाईस्पीड टी-18 एक्सप्रेस ट्रेन आज की सुबह इलाहाबाद जंक्शन पर पहुंची।
इलाहाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए सेमी हाईस्पीड़ टी-18 ट्रेन नई दिल्ली से चलेगी।
नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चलने वाली सेमी हाईस्पीड़ टी-18 एक्सप्रेस को पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर को चलाने की योजना था, लेकिन ट्रेन का ट्रायल नहीं हो सकने के कारण इसे टाल दिया गया। अब 29 दिसम्बर को इसका ट्रायल किया गया।
उन्होंने बताया कि देश की पहली हाईस्पीड टी-18 एक्सप्रेस दिल्ली से रात 00.55 बजे रवाना हुई और इलाहाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय समय 7.20 बजे के बजाय 7.48 बजे पहुंची।
श्री गुप्ता ने बताया कि ट्रेन इलाहाबाद जंक्शन से दोपहर दो बजे रवाना होकर 3.58 बजे कानपुर सेन्ट्रल सटेशन पर पहुंचेगी। दो मिनट का स्टापेज देने के बाद ट्रेन चार बजे रवाना होगी और रात 8.25 बजे नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी।
दिल्ली से आते समय ट्रेन कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है। उन्होंने बताया कि सफल ट्रायल होने के बाद ट्रेन काे चलाने की घोषणा होगी।


