Top
Begin typing your search above and press return to search.

उच्च शिक्षा विभाग ने मेरिट सूची पर लगाई रोक

सीबीएसई परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सूची जारी करने के निर्देश

उच्च शिक्षा विभाग ने मेरिट सूची पर लगाई रोक
X

रायपुर। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और संबद्ध महाविद्यालयों चल रही प्रवेश प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाई गई है प्रक्रिया में सभी बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को समानता का अवसर देते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने मेरिट सूची को सीबीएसई परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जारी करने के निर्देश दिए हैं उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार सभी विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया यथावत जारी रहेंगी इसमें किसी प्रकार की रोक नहीं है उच्च शिक्षा विभाग के जारी निर्देश पर शासकीय पीजी कॉलेज भाटा गांव की प्राचार्य विनोद वर्मा ने बताया है कि कंफर्म ऐडमिशन को मेरिट सूची जारी होने के बाद ही पूर्ण किए जा सकेंगे इससे सभी बोर्ड परीक्षार्थियों को समानता का अवसर स्नातक स्तर की प्रथम वर्ष में मिल पाएगा।

गौरतलब है कि 16 जून से राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और संबंध महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है इसमें ऑनलाइन पंजीयन के कार्य संचालित किए जा रहे हैं ज्यादातर प्रथम वर्ष के लिए परीक्षार्थी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में पहुंच रहे हैं जिसमें पिछले दिनों उच्च शिक्षा विभाग की ओर से एक आदेश प्रसारित किया गया इस आदेश को लेकर भ्रम की स्थिति नव प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों में निर्मित हो गई थी यह समझ लिया गया था की कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया पर शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने रोक लगा दी है जबकि ऐसा आदेश प्रसारित नहीं हुआ है इस संबंध में आदेश के निष्कर्ष पर जानकारी देते हुए शासकीय पीजी कॉलेज भाटा गांव की प्राचार्य विनोद वर्मा ने बताया की उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश में यह कहा है की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित होने के पश्चात सात दिवस के भीतर मेरिट सूची जारी की जाए ताकि सभी बोर्ड परीक्षार्थियों को उनके पसंदीदा महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने में समानता का अवसर मिल सके उन्होंने बताया की अभी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणाम जारी हो पाए हैं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणाम जारी नहीं हुए हैं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणाम 20 जुलाई तक आने की संभावना है इसीलिए शासन के उच्च शिक्षा विभाग में यह आदेश प्रसारित कर केवल मेरिट सूची पर रोक लगाने की बात कही है प्रवेश की प्रक्रिया को रोकने की कोई चर्चा नहीं है सभी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश की प्रक्रिया यथावत जारी रहेंगी इसमें हर विषय के छात्र-छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।

कट ऑफ मार्क्स काफी अधिक

इस बार समस्त विश्वविद्यालयों और संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों में नव प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के बीच कट ऑफ मार्क्स काफी ऊंचा जा सकता है इसकी प्रमुख वजह यह है कि ऑफलाइन परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों ने काफी तसल्ली से परीक्षा दी है और परिणाम काफी अच्छे हैं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जारी परिणामों के आकलन के बाद यह स्थिति स्पष्ट हो गई है कि प्रत्येक विषय में कट ऑफ मार्क्स को लेकर काफी प्रतिस्पर्धा रहेगी कोविड-19 के बाद उत्पन्न स्थितियों के चलते परीक्षार्थियों ने जमकर परीक्षा दी है और पहली बार 2 साल के अंतराल में ऑफलाइन परीक्षा में भाग लेते हुए उत्साह के साथ शामिल हुए थे इसलिए कट ऑफ मार्क्स काफी उच्चतर जा सकते हैं।

अकादमिक कैलेंडर के पालन में कठिनाई

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के लिए अकादमिक कैलेंडर पिछले दिनों जारी किया गया है, जिसमें 1 जुलाई से शैक्षणिक सत्र शुरुआत होने की निर्देश दिए गए हैं इसके पालन में कठिनाई आ सकती है क्योंकि सीबीएसई के परिणाम ही 20 जुलाई तक प्राप्त होंगे तत्पश्चात छात्र-छात्राएं आवेदन करेंगे और फिर मेरिट सूची जारी की जा सकेगी ऐसे में तमाम व्यवस्थाओं पर संचालन पर कठिनाई आ सकती है हालांकि इस संबंध में महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के कुलपति और कर्मचारियों का मानना है कि अकादमिक कैलेंडर का परिचालन बड़ी चुनौती नहीं है जल्द व्यवस्थाओं को सुचारू बनाकर पूरा किया जा सकता है।

प्रवेश की प्रक्रिया यथावत

अशासकीय महाविद्यालय प्राचार्य संघ के महासचिव डॉ देवाशीष मुखर्जी का कहना है कि राज्य के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में किसी प्रकार का गलतफहमी का सवाल नहीं है आदेश स्पष्ट है प्रक्रिया पर रोक नहीं है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया यथावत जारी रहेंगी केवल मेरिट सूची पर रोक लगी है और कन्फर्म प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा मेरिट सूची जारी होने के बाद ही सभी शैक्षणिक संस्थानों में दिए जाते हैं इसलिए यह आवश्यक है उनका कहना था कि पीजी और यू जी सभी मैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निरंतर जारी रहेगा नव प्रवेश प्राप्त करने वाले निसंदेह बिना किसी शंका के प्रवेश के लिए शैक्षणिक संस्थान में आ सकते हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it