Top
Begin typing your search above and press return to search.

कैलिफोर्निया में तेज हवाओं से भड़की आग, कुछ दिन में मौसम में सुधार की उम्मीद

अमेरिका में कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग तेल हवाएं चलने के कारण और भड़क गयी

कैलिफोर्निया में तेज हवाओं से भड़की आग, कुछ दिन में मौसम में सुधार की उम्मीद
X

वाशिंगटन । अमेरिका में कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग तेल हवाएं चलने के कारण और भड़क गयी है तथा आग की भयावहता के मद्देनजर बुधवार शाम चार बजे तक ‘रेड फ्लैग एडवाइजरी’ जारी की गयी है।

अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा वैज्ञानिक रायन वालबर्न ने बताया कि तेज हवाओं ने आग और भड़का दी है लेकिन अच्छी खबर यह है कि अगले कुछ दिन में मौसम में सुधार होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि बारिश का अनुमान नहीं है लेकिन तेज हवाएं भी बंद हो जायेंगी। कैलिफोर्निया में मंगलवार रात बहुत तेज हवाएं चली और उसके आज भी जारी रहने के आसार हैं।
वालबर्न ने बताया कि अाने वाले पांच से सात दिन में मौसम बेहतर होने की उम्मीद है।

पैसिफिक गैस एंड इलेक्ट्रिक (पीजीएंडई) ने मंगलवार को घोषणा की थी कि तेज हवाओं के कारण आग फैलने की आशंका के मद्देनजर छह लाख उपभोक्ताओं को बिजली की अापूर्ति एहतियातन बंद कर दी गयी है। इससे पहले नौ लाख लोगों को बिजली की आपूर्ति रोकी गयी थी। तेज हवाओं के पूर्वानुमान में कहा गया था कि यह प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचा सकती है और इससे दूसरे जगहों पर आग लग सकती है।

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं। जंगलों में लगी आग की चेतावनी के कारण करीब 50000 से अधिक लोगों को घरों से बाहर निकाल लिया गया है। लॉस ऐंजलिस और सोनोमा काउंटी में आपात स्थिति घोषित कर दी गयी है। कैलिफोर्निया के दमकल विभाग का कहना है कि राज्य में आग की स्थिति बहुत गंभीर है और यह लॉस एंजिलिस तक फैल गयी है।

यह आग करीब 600 एकड़ में फैल चुकी है। यहां स्थित करीब 10 हजार घरों को तुरंत खाली करवाने का आदेश दिया गया है। कैलिफोर्निया के दक्षिण क्षेत्र में हवाएं 50 से 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है, वहीं लॉस एंजिल्स के पहाड़ी इलाके में इसकी रफ्तार 80 मील प्रति घंटा है। कैलिफोर्निया के इतिहास में जंगल की आग 2018 में सबसे खतरनाक रही, जब उत्तरी कैलिफॉर्निया में बिजली लाइनों के कारण 85 लोग मारे गए थे। इस बार बिजली की आपूर्ति पहले ही बंद कर दी गयी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it