Top
Begin typing your search above and press return to search.

भाजपा उम्मीदवार के नामांकन को लेकर हंगामा

पांच घंटे हाइवोल्टेज ड्रामे के बाद भाजपा मेयर प्रत्याशी आशा शर्मा का नामांकन जांच के दौरान सही पाया गया

भाजपा उम्मीदवार के नामांकन को लेकर हंगामा
X

गाजियाबाद। पांच घंटे हाइवोल्टेज ड्रामे के बाद भाजपा मेयर प्रत्याशी आशा शर्मा का नामांकन जांच के दौरान सही पाया गया। उनके नामांकन पत्र पर सपा व कांग्रेस प्रस्तावकों ने शिकायत किया था कि आशा के नामांकन पत्र के साथ पार्टी का सिंबल पत्र और फार्म में ओवरराइटिंग की गई है।

एक निर्दलीय प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने के साथ महापौर पद के लिए चुनाव मैदान में 15 प्रत्याशी हैं। आज नामांकन वापसी है।बुधवार को पर्चा जांच के दौरान सपा प्रत्याशी राशि अग्रवाल के प्रस्तावक रमेश चंद्र ने शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया कि आशा शर्मा के नामांकन पत्र में कहीं हस्ताक्षर नहीं हैं तो कहीं फार्म भरने में ओवर राइटिंग की गई है। इसके अलावा नामांकन पत्र में 7 ख फार्म (पार्टी का सिंबल दिए जाने का फार्म) संलग्न नहीं है। इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा के प्रस्तावक व उनके पिता महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी के नामांकन पत्र में पार्टी का आधिकारिक घोषणा का पत्र संलग्न नहीं है। ऐसे में उनका नामांकन खारिज किया जाए।

दोनों शिकायतों की जांच अपर श्रमायुक्त अशोक राणा से कराई।जांच के बाद आशा शर्मा का नामांकन पूरी तरह से सही पाया गया। शिकायत कर्ता रमेश चंद्र का कहना है कि उन्होंने जांच रिपोर्ट में हस्ताक्षर करते हुए लिखा कि आरओ के जांच रिपोर्ट से अवगत हो गया हूं, बाकि जो निर्णय लेना होगा पार्टी निर्णय लेगी। राशि अग्रवाल की तरफ से उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव ने आरोप लगाया कि प्रशासन पूरी तरह से भगवामय हो गया है और दबाव में काम कर रहा है। आदेश की प्रति लेने के लिए नकल सवाल डालने के बाद मामले को हाइकोर्ट ले जाया जाएगा।

शिकायत का निस्तारण होने से पहले ही मौके से डॉली शर्मा चलीं गईं। सत्तारूढ़ दल के प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने की सूचना पर आला अधिकारियों के हाथ-पांव फूले रहे। इस ड्रामे का पटाक्षेप करने में पांच घंटे लग गए। दोपहर में शिकायत के बाद ही सपा व कांग्रेस समर्थक जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में पुलिस फोर्स भी बढ़ा दी गई। इस हाइवोल्टेज ड्रामे के पटाक्षेप होने तक अधिकारियों के हांथ-पांव फूले रहे।

कक्ष अंदर से बंद कर दिया गया। कक्ष के अंदर डॉली शर्मा और रमेश चंद्र भी मौजूद रहे। शाम सवा पांच बजे नामांकन पत्र सही होने की सूचना देने पर अधिकारियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली। कई वरिष्ठ अधिकारी कंट्रोल रूम और बाहर परिसर में पत्रकारों और आपस में मजे लेते रहे कि जब फार्म सही था तो पांच घंटे तक नाटक क्यों किया गया। अभी तक की गई पूरी मेहनत कुछ अधिकारियों के चलते खराब हो गई।

इसकी भी जांच होनी चाहिए। एक तरफ जहां प्रत्याशी आशा शर्मा के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही थीं तो वहीं दूसरी तरफ पास में ही बैठे कई भाजपा पदाधिकारियों के चेहरे पर मुस्कान बिखर रही थी। निर्वतमान मेयर आशु वर्मा और महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा के चेहरे पर संतुष्टि के भाव दिखाई दे रहे थे। शिकायत का निस्तारण जांच के बाद नियमों के तहत किया गया है।

आरओ राजेश कुमार ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी आशा शर्मा के नामांकन पत्र के साथ फार्म 7 ख और हस्ताक्षर सही पाए गए हैं। इसकी रिपोर्ट भी जिला चुनाव अधिकारी और राज्य सूचना अधिकारी को भेज दी गई है।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it