इंदौर में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए एक बांग्लादेशी युवती समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए एक बांग्लादेशी युवती समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस निरीक्षक शशिकांत चौरसिया ने बताया कि हीरानगर थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 136 के स्थानीय रहवासियों द्वारा लगातार सेक्स रैकेट संचालित किए जाने की शिकायतें मिल रही थी।
शिकायतों के आधार पर कल रात महिला पुलिस थाने के बल के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई।
पुलिस ने यहां से आपत्तिजनक अवस्था में चार युवकों और चार युवतियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस को प्रारम्भिक जांच में मिली जानकारी अनुसार मीना रघुवंशी नाम की एक युवती अपने अन्य साथियों के साथ व्हाट्सऐप ग्रुप के वीडियो चैट पर लाईव केम की सुविधा देकर सेक्स रैकेट संचालित कर रही थी।
पुलिस ने तलाशी के दौरान फ्लैट से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की हैं। अन्य युवतियों और युवकों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि एक युवती बांग्लादेश की है। पुलिस इस गिरोह के अन्य राज्यों में भी नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है।


