Top
Begin typing your search above and press return to search.

हाई प्रोफाइल कैसिनों पर छापा, करोड़ो रुपये मूल्य के जुए के सिक्के बरामद

सतर्कता शाखा ने फतेहपुर बेरी इलाके के एक फॉर्म हाउस में चल रहे हाई प्रोफाइल कैसिनों का पदार्फाश किया है। दबिश के दौरान पुलिस ने कुछ लड़कियों समेत 30 लोगों को गिरफ्तार किया है

हाई प्रोफाइल कैसिनों पर छापा, करोड़ो रुपये मूल्य के जुए के सिक्के बरामद
X

-14 ग्राहकों समेत 30 लोग गिरफ्तार

-सेवानिवृत मेजर बताया जा रहा है फार्म हाउस का मालिक

नई दिल्ली। सतर्कता शाखा ने फतेहपुर बेरी इलाके के एक फॉर्म हाउस में चल रहे हाई प्रोफाइल कैसिनों का पदार्फाश किया है। दबिश के दौरान पुलिस ने कुछ लड़कियों समेत 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें फार्म हाउस मालिक, आयोजक और डीलर भी शामिल है। फार्म हाउस से अवैध शराब व करोड़ो रुपये कीमत के जुए के सिक्के और लक्जरी कारें भी जब्त की गई हैं। वहीं, सेवानिवृत मेजर सुरेश यादव को फार्म हाउस का मालिक बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक 22 अगस्त को सूचना मिली कि डेरा मंडी रोड, फतेहपुर बेरी एरिया के एक फार्म हाउस में कैसिनों चल रहा है। रात करीब 11 बजे पुलिस ने इस फार्म हाउस पर रेड डाली तो टोकन और काउंटर मनी के ढेर लगे थे। नंबर लिखे जा रहे थे। शराब, शबाब और हुक्के का मजा लेने का भी पूरा इंतजाम था। कैसिनों से पुलिस ने 14 ग्राहकों समेत कुल 30 लोगों को गिरफ्तार किया है।

कैसिनों के अंदर पहुंचने पर पुलिस टीम पूरे मकडजाल को देखकर हैरान रह गई। चार बड़ी टेबल पर जुआ खेला जा रहा था। गिरफ्तार किये गये लोगों में फार्म हाउस का मालिक सुरेश चंद्र यादव भी है। बताया जाता है कि यह फार्म हाउस करीब 13 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें कई टीवी धारावाहिकों व फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। गिरफ्तार लोगों में कई नेपाल मूल के नागरिक भी शामिल है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it