तीनों प्राधिकरण के सीईओ और डीएम के साथ किसानों की हाईलेवल बैठक
गौतमबुद्ध नगर के तीनों सीईओ और डीएम के साथ किसानों की बैठक 12 बजे से शाम 6 बजे तक चली

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के तीनों सीईओ और डीएम के साथ किसानों की बैठक 12 बजे से शाम 6 बजे तक चली। इस बैठक में पश्चिम उत्तर प्रदेश के काफी किसान मौजूद रहें। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक यह प्रदर्शन चालू रहेगा। मौके पर आला अधिकारी भी मौजूद हैं। किसानों का कहना है कि अगर उनकी समस्याओं को समाधान नहीं हुआ तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसका नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन करेगा।
किसानों ने 6 घंटे चली बैठक में प्रशासन को 15 दिन का समय दिया है की उनकी मांगों को माना जाए। वरना वो बड़ा आंदोलन करेंगे। बीते दिनों भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी इस प्रदर्शन में शामिल होने आए थे।
किसानों का कहना है कि वह पिछले 3 दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी उनको नजरअंदाज किया जा रहा है। किसानों का आरोप है कि जिला प्रशासन उनसे जबरदस्ती प्रदर्शन समाप्त करवाना चाहता है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।
यह प्रदर्शन 64.7 प्रतिशत मुआवजा और 10 प्रतिशत प्लॉट के लिए किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना का कहना है कि जिला प्रशासन और तीनों प्राधिकरण मिलकर किसानों को शोषण कर रहे हैं। हम शोषण को कतई भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके अलावा किसानों की काफी समस्याएं हैं। किसानों की जमीन को ले लिया गया और किसानों के बच्चों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। हमारी जमीन पर बाहर के लोग आकर कार्य कर रहे हैं। यह किसानों के साथ अन्याय है।


