तोगड़िया मामले की उच्चस्तरीय जांच हो: नरेन्द्रानन्द
सुमेरूपीठ काशीपुरी के शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द ने कहा है कि विहिप कार्यकारी अध्यक्ष डा0 प्रवीण भाई तोगड़िया के प्रकरण में मोदी को हस्तक्षेप करके उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिये।

इलाहाबाद। सुमेरूपीठ काशीपुरी के शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द ने कहा है कि विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) कार्यकारी अध्यक्ष डा0 प्रवीण भाई तोगड़िया के प्रकरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हस्तक्षेप करके उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिये।
स्वामी नरेन्द्रानन्द ने आज माघ मेला में झूंसी स्थित अपने शिविर में कहा कि तोगड़िया के साथ जो घटना घटित हुई वह निदंनीय है।
डा. तोगड़िया हिन्दुत्व के प्रखर वक्ता हैं। उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री को हस्तक्षेप करके उनके द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच करानी चाहिये। इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।
उन्हाेंने कहा कि पिछले दिनों तोगड़िया ने अहमदाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में अपने एंकाउंटर की साजिश का आरोप लगाया था।
गुजरात और केन्द्र सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिये। विहिप नेता द्वारा उठाये गये सवालों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिये।


