इंदौर घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी: शिवराज
मध्यप्रदेश के इंदौर में चार मंजिला इमारत गिरने की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दुख जताते हुए कहा कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जायेगी।

भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर में चार मंजिला इमारत गिरने की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दुख जताते हुए कहा कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जायेगी।
चौहान ने यहां मीडिया से चर्चा में इस घटना को लेकर शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसका सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Indore: Three-storey building being demolished for safety reasons after a nearby building collapsed & claimed 10 lives yesterday. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/flM1ZF4kX8
— ANI (@ANI) April 1, 2018
चौहान ने इस घटना में मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि घायलों को अस्पताल में उपचार की समुचित व्यवस्था की जाएगी।
इंदौर शहर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में कल रात एक चार मंजिला व्यावसयिक इमारत गिर गयी। इसमें दो महिलाओं सहित दस लोगों की मौत हो गयी। राहत एवं बचाव का कार्य कल रात से चल रहा है। वहीं भोपाल एनडीआरएफ की टीम भी आज तडके वहां पहुंच गयी है।


