सड़क सुरक्षा पर यूनिटार का उच्चस्तरीय कॉन्फ्रेंस सम्पन्न
यूनिटार ने हरियाणा सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सड़क सुरक्षा के शीर्ष निकाय परिवहन विभाग, एबी इनबेव, सेफर रोड्स फॉर गुरूग्राम पहल के साथ मिलकर भारत में पहली बार आरएसएचएलसी का आयोजन किया

गुरुग्राम। यूनाइटेड नेशंस इंस्टिट्यूट फॉर टेज्निंग एंड रिसर्च (यूनिटार) ने हरियाणा सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सड़क सुरक्षा के शीर्ष निकाय परिवहन विभाग, एबी इनबेव और सेफर रोड्स फॉर गुरूग्राम पहल के साथ मिलकर भारत में पहली बार 'रोड सेफ्टी हाई लेवल कॉन्फ्रेंस' (आरएसएचएलसी) का आयोजन किया। इस अवसर पर यूनिटार में सड़क सुरक्षा पहल की परियोजना प्रमुख एस्ट्रेला मार्लोस ने कहा, "यूनिटार की ओर से सड़क सुरक्षा के लिये हम जागरूकता उत्पन्न करना, शिक्षा को बढ़ावा देना, नीति का क्रियान्वयन करने वालों को प्रशिक्षित करना और नागरिक उत्तरदायित्व की समझ रोपना चाहते हैं, जिसके लिये कई साझीदारों के साथ भागीदारी करते हैं। इस कॉन्फ्रेंस ने निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों के भागीदारों को एक किया है, ताकि वह ऐसी रणनीतियों पर खुलकर चर्चा कर सकें, जिनसे गुरूग्राम की सड़क सुरक्षा में सुधार हो। हमें खुशी है कि भारत का निजी क्षेत्र इस उद्देश्य के लिये हमारे साथ जुड़ रहा है।"
इस संदर्भ में यूनिटार ने निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के भागीदारों के साथ मिलकर सरकारी अधिकारियों और प्रमुख साझीदारों की क्षमता को मजबूत करने का वचन दिया है, ताकि सड़क सुरक्षा के लिये ठोस कदम उठाये जा सकें।
रोड़ सेफ्टी हाई लेवल कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, निजी क्षेत्र के कार्यकारियों, शिक्षाविदों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों, सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों और सिविल सोसायटी के नेतृत्वकर्ताओं ने साथ आकर सड़क सुरक्षा पर ज्ञान और सर्वश्रेष्ठ अभ्यास साझा किया, जिससे गुरूग्राम के लिये लक्षित कार्य संपन्न होंगे। सरकारी अधिकारियों को तकनीकी और प्रबंधकीय प्रशिक्षण भी दिया गया, ताकि वह सड़क सुरक्षा को उन्नत कर सकें और विभिन्न क्षेत्रों के साझीदारों से इसमें सहयोग ले सकें।
इस अवसर पर हरियाणा सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग के अतिरिक्त प्रमुख सचिव धनपत सिंह ने कहा, "इस अच्छे कार्य के लिये एक वर्किं ग ग्रुप के तहत कंपनियों का आगे आना प्रशंसनीय और उत्साहवर्धक है। वर्किं ग ग्रुप के एक्शन प्लान पर चरणबद्ध कार्य किया जाएगा। हरियाणा सरकार के परिवहन विभाग की ओर से हम गुरूग्राम की सड़कों को अधिक सुरक्षित बनाने में पूरा सहयोग देंगे।"
इस दो दिवरसीय कॉन्फ्रेंस का समापन सेफर रोड्स फॉर गुरूग्राम वकिर्ंग ग्रुप की एक सभा से हुआ, जिसमें भाग लेने वालों ने इस पहल की प्रगति की समीक्षा की, अगले कदमों को परिभाषित किया और प्रभावोन्मुख सड़क सुरक्षा समाधानों पर चर्चा की।


