Top
Begin typing your search above and press return to search.

जम्मू-कश्मीर के घटनाक्रम के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने जम्मू कश्मीर में स्थिति को देखते हुए राज्य में हाई अलर्ट जारी किया

जम्मू-कश्मीर के घटनाक्रम के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी
X

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने जम्मू कश्मीर में स्थिति को देखते हुए राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि राज्य सरकार ने सभी सुरक्षाकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। उन्हें सोमवार को 11 बजे अपने कार्यालय में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।

मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे ने रविवार रात में इस आशय का आदेश जारी करते हुए कहा था कि संबंधित सरकारी विभागों के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की 15 अगस्त तक छुट्टी रद्द कर दी है।

हालाकि उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि बकरीद ईद और स्वतंत्रता दिवस के कारण अलर्ट जारी किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि जम्मू और कश्मीर में बदलते राजनीतिक परिदृश्य यह आदेश हो सकता है।

गोेंडा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के भारत - नेपाल सीमा से सटे देवीपाटन मंडल में गोण्डा , बहराइच , बलरामपुर और श्रावस्ती समेत चारों जिलो में जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाये जाने के बाद सीमा पार से राष्ट्र विरोधी ताक़तों द्वारा किसी प्रकार की आतंकी गतिविधियों और गड़बडी की आशंका के मद्देनज़र मंडल से सटी 243किलोमीटर खुली भारत नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा एजेंसियों को हाई एलर्ट कर चौकसी बढ़ा दी गयी है।

मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक डाॅ0 राकेश सिंह यहां बताया कि मंडल के बलरामपुर जिले की 94.5,बहराइच की 98.5और श्रावस्ती जिले की करीब 51 किलोमीटर खुली भारत नेपाल के बीच की सरहदों पर सीमा पार से देश विरोधी गतिविधियों व घुसपैठ की आशंका को देखते हुये गृह मंत्रालय के निर्देश पर सीमा व जिलो के आंतरिक इलाकों में सशस्त्र सीमा बल और नागरिक पुलिस की सभी इकाइयों को हाई एलर्ट पर रखा गया है।

एसएसबी नवीं वाहिनी के उप कमांडेंट रंजीत दास के अनुसार ,सीमा पार अपना नेटवर्क फैलायें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आई एस आई )और अन्य भारत विरोधी तत्व अपने आतंकी गुर्गों को घुसपैठ कराकर भारतीय इलाकों में गड़बडी फैलाने का नापाक प्रयास कर देश का माहौल बिगाडने की साजिश कर सकती है। जिसे नेस्तनाबूद करने के लिये सीमा पर तैनात जवानों को एलर्ट कर चौकसी ,गश्त और काम्बिंग बढ़ा दी गयी है। उन्होने बताया कि सीमावर्ती जिलों में फैले जंगलों ,दुर्गम मार्गों ,पगडंडियों ,सड़क व अन्य गैर परम्परागत रास्तों पर खुफिया सी सी टी वी कैमरों के साथ अन्य संसाधनों से उस पार से इस पार हर आने जाने वाले महिलाओं और पुरुषों की सघन तलाशी जवान ले रहे है।

इसके अलावा बार्डर एरिया की गोण्डा -रुपैडिहा ,गोण्डा -मैलानी और गोण्डा -बढ़नी बार्डर रेलप्रखंडों पर गुजर रही सभी रेलगाडियो पर एस एस बी ,नागरिक पुलिस ,राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवान सभी यात्रियों से पूछताछ कर उनकी व उनके सामानो की गहन पड़ताल कर रहे है। संदिग्ध पर्दानशीं महिलाओं की पड़ताल के लिये महिला विंग्स की विशेष टुकडियां लगायी गयी है। उन्होने बताया कि सीमा से 15किलोमीटर परिधि में संचालित सभी धर्मशालाओं ,होटलों ,मदरसो और शरणलयो में बाहरी व्यक्तियों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार , इसके अलावा मंडल के सभी चार जिलों गोंडा ,बलरामपुर ,बहराइच और श्रावस्ती में अमन चैन और सामप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिये पुलिस और प्रशासन ने अतिसंवेदनशील और संवेदनशील जिलों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it