स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के मद्देनजर यूपी में हाई एलर्ट
स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में हाई एलर्ट कर दिया गया है। पुलिस को चप्पे चप्पे पर नजर रखने के साथ ही संदिग्धों की तलाशी के निर्देश दिये गये हैं
लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में हाई एलर्ट कर दिया गया है। पुलिस को चप्पे चप्पे पर नजर रखने के साथ ही संदिग्धों की तलाशी के निर्देश दिये गये हैं। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनन्द कुमार ने “यूनीवार्ता” को बताया कि स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर आतंकी घटनाओं की आशंका के मद्देनजर हाई एलर्ट जारी किया गया है।
पुलिस को चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिये कहा गया है। अयोध्या, मथुरा और वाराणसी में खासतौर पर सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं। जन्माष्टमी की वजह से मथुरा में 25 से 30 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। बांके बिहारी मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के कडे बन्दोबस्त किये गये हैं। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
केन्द्रीय बलों के साथ ही नागरिक पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गयी हैं। उन्होंने बताया कि अयोध्या में भी काफी भीड आने की संभावना है। हनुमानगढ़ी और विवादित रामजन्मभूमि में सुरक्षा बलों को कडी चौकसी बरतने के निर्देश दिये गये हैं, जबकि कनक भवन मंदिर की सुरक्षा में भी पुलिस की तैनाती की गयी है। वाराणसी के बाबा विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर और गंगा के घाटों पर भी विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिये गये है।
कुमार ने बताया कि प्रदेश भर में होटल, सराय, धर्मशाला, रेलवे और बस स्टेशनाें समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सघन तलाशी अभियान चलाने के साथ ही संदिग्धों पर कडी नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं।


