अटारी में 2700 करोड़ रुपये मूल्य का हेरोइन जब्त
हाल के वर्षों में पाकिस्तान से आने वाले नशीले पदार्थों का सबसे बड़ा जखीरा जब्त करते हुए सीमा शुल्क विभाग ने 500 किलोग्राम से अधिक का हेरोइन जब्त किया है

अमृतसर। हाल के वर्षों में पाकिस्तान से आने वाले नशीले पदार्थों का सबसे बड़ा जखीरा जब्त करते हुए सीमा शुल्क विभाग ने 500 किलोग्राम से अधिक का हेरोइन जब्त किया है, जिसका मूल्य लगभग 2700 करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। सीमा शुल्क आयुक्त दीपक कुमार गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि अटारी सीमा के पास 532 किलोग्राम हेरोइन जब्त किया गया है, जो अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है।
उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर यह किसी भी भारतीय एजेंसी द्वारा हेरोइन की सबसे बड़ी जब्ती और 'भारतीय सीमा शुल्क के इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धि है।'
अधिकारी ने मीडिया को बताया कि हेरोइन को पाकिस्तान से आ रहे एक नमक की खेप के 15 बोरों में छुपाया गया था, जिसका पता शनिवार को चला।
गुप्ता ने कहा कि खेप में एक बोरी में सफेद रंग का दानेदार पदार्थ मिला, जिसके बाद 600 बोरों की जांच की गई, जिनमें से 15 बोरों में मादक पदार्थ होने का संदेह हुआ।
उन्होंने कहा कि इसके बाद जांच में सभी में हेरोइन पाई गई, जिसका वजन 532 किलोग्राम था। इसके अलावा अलग से 52 किलोग्राम नशीला पदार्थ इसमें मिला हुआ था।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जब्त हेरोइन की कीमत 2,700 करोड़ रुपये है।
जम्मू एवं कश्मीर के हंदवाड़ा से संबंध रखने वाले तारिक अहमद और अमृतसर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पाकिस्तान के साथ पंजाब की 553 किलोमीटर लंबी सीमा पर ड्रग्स की तस्करी आम बात है।


