हीरो इलेक्ट्रिक की 50 हजार ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए बोल्ट के साथ साझेदारी
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने देश में अगले एक साल में 50,000 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग नेटवर्क बोल्ट के साथ साझेदारी की है

नयी दिल्ली : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने देश में अगले एक साल में 50,000 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग नेटवर्क बोल्ट के साथ साझेदारी की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसके तहत बोल्ट के चार्जर भारत में हीरो इलेक्ट्रिक के 750 से ज्यादा टच प्वाईंट्स पर स्थापित किए जाएंगे, जिससे 4.5 लाख से ज्यादा ग्राहकों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा, लगभग 2,000 हीरो इलेक्ट्रिक राईडर्स को उनके घरों में निशुल्क बोल्ट चार्जिंग यूनिट सेटअप मिलेंगे। ईंधन की बढ़ती कीमतों के साथ, यह गठबंधन इलेक्ट्रिक वाहनों तथा भारत में कार्बन-फ्री मोबिलिटी को बढ़ावा देगा।
इससे हीरो इलेक्ट्रिक और बोल्ट, दोनों ही एक मजबूत, किफायती एवं सुलभ इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने का अपना साझा उद्देश्य पूरा कर सकेंगे, ताकि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित किया जा सके। बोल्ट के चार्जिंग नेटवर्क का इस्तेमाल हीरो इलेक्ट्रिक के एंटरप्राईज़ पार्टनर्स और इलेक्ट्रिक वाहन ग्राहक, दोनों ही करेंगे, जिससे रेंज की फिक्र को कम करने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा, हीरो इलेक्ट्रिक के ऐप एवं वेबसाईट में बोल्ट को इंटीग्रेट किया जाएगा, जिससे चार्जिंग स्टेशन का पता लगाने, स्लॉट बुक करने, और भुगतान के लिए वन-स्टॉप समाधान प्राप्त होगा। बोल्ट के चार्जिंग स्टेशन के इंस्टॉलेशन के बाद, लोग अपने चार्जिंग स्टेशन के संचालन के लिए प्राईवेट/पब्लिक मोड चुन सकेंगे और मौजूदा कमर्शियल/इलेक्ट्रिक वाहन टैरिफ के आधार पर उनकी कीमतें निर्धारित कर सकेंगे। इसके अलावा, हीरो इलेक्ट्रिक के राईडर्स के लिए अपने उपयोग को आसान बनाने के लिए सब्सक्रिप्शन पर आधारित प्लान की घोषणा की जाएगी। बोल्ट चार्जिंग नेटवर्क हार्डवेयर पर निर्भर नहीं और इसमें देश के किसी भी चार्जिंग समाधान प्रदाता को इंटीग्रेट किया जा सकता है।


