मप्र के बैतूल में लाखों का गांजा बरामद
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस ने गांजे की खेती का खुलासा किया है। गांजे के सैकड़ों पौधे बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही सूखा गांजा भी बरामद किया गया है

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस ने गांजे की खेती का खुलासा किया है। गांजे के सैकड़ों पौधे बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही सूखा गांजा भी बरामद किया गया है। बरामद किए गए कुल गांजे की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। कोतवाली पुलिस के अनुसार, लंबे समय से जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर पाढर इलाके के गांव उमरवानी में गांजे की खेती किए जाने की जानकारी मिल रही थी। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर इसकी पड़ताल शुरू की।
कोतवाली थाने के प्रभारी अनिल पुरोहित ने बताया कि जब किसान अमरू के खेत में जांच की गई तो वहां बड़ी मात्रा में गांजे की खेती किए जाने का खुलासा हो गया। खेत के आधा एकड़ से ज्यादा रकबे में भिंडी और गंवार फल्ली की फसल के बीच गांजे के पौधे लगाए गए थे, जो बढ़कर आठ-आठ फुट लंबाई के हो गए थे।
पुलिस के अनुसार, गांजा जब्त कर किसान अमरू को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उसके संपर्को का भी पता लगाया जा रहा है। हालांकि पकड़ा गया किसान अमरू गांजे की खेती से इनकार कर रहा है।


