गोड्डा में 25 लाख का गांजा बरामद
झारखंड के गोड्डा जिले में मेहरमा थाना क्षेत्र के डोय के निकट पुलिस ने आज एक कार से तस्करी कर लाया जा रहा करीब 25 लाख रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया

गोड्डा। झारखंड के गोड्डा जिले में मेहरमा थाना क्षेत्र के डोय के निकट पुलिस ने आज एक कार से तस्करी कर लाया जा रहा करीब 25 लाख रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र बर्णवाल ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि ओडिशा से तस्करी का गांजा मेहरमा के रास्ते झारखंड लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया।
श्री बर्णवाल ने बताया कि आशंका के आधार पीछा कर डोय के निकट वाहन को रोका गया। हालांकि तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर वाहन से 55 पैकेट गांजा और अलग-अलग बैंक के आठ एटीएम कार्ड बरामद किए गए। बरामद गांजे की की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जाती है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एटीएम कार्ड के लोकेशन के आधार पर तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को ओडिश भेजा गया है। गांजा मंगाने वाले का भी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तस्करों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


