रायपुर में गांजा की तस्करी, दो गिरफ्तार
राजधानी में मादक पदार्थो की तस्करी बदस्तुर जारी है पुलिस के लाखों प्रयास के बाद भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है

रायपुर। राजधानी में मादक पदार्थो की तस्करी बदस्तुर जारी है पुलिस के लाखों प्रयास के बाद भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है,ऐसे ही एक मामले में सोनडोंगरी क्षेत्र से गांजा की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास 1 किलों 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया है बताया गया कि पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर थाना कबीर नगर क्षेत्रान्तर्गत सोंनडोंगरी स्थित चक्रधारी ईटा भठ्ठा के पास आरोपी सागर दास मानिकपुरी पिता नयन दास उम्र करीब 22 साल निवासी बी .एस.य.पी.कॉलोनी मकान नंबर 31 ब्लॉक नंबर 11 टाटीबंध रायपुर एवं सागर चौधरी पिता हरिप्रसाद चौधरी उम्र 21 साल निवासी मजदूर नगर सरोरा थाना उरला को घेराबंदी कर पकड़ कर उनके कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम गांजा एवं नगदी करीब 5900जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना कबीर नगर में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर भेजा गया है।


