हेमंत ने रघुवर के खिलाफ एससी-एसटी थाने में दर्ज कराई शिकायत
झामुमो के प्रत्याशी हेमंत सोरेन ने आज जाति सूचक और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने का आरोप आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ दुमका के एससी-एसटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है

दुमका। झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता और दुमका एवं बरहेट विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रत्याशी हेमंत सोरेन ने आज जाति सूचक और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ दुमका के अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी-एसटी) थाने में शिकायत दर्ज कराई है और जिला प्रशासन से इस पर यथाशीघ्र समुचित कार्रवाई करने की मांग की है।
श्री सोरेन ने आज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश और एससी-एसटी थाने के प्रभारी को शिकायत पत्र सौंपा। श्री प्रकाश ने श्री सोरेन का शिकायत पत्र प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष ने अपने शिकायत पत्र में जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के मिहिजाम में बुधवार को एक चुनावी सभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास पर जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें जातिसूचक गाली दी है जो अखबारों में प्रकाशित हुआ है और उसके वीडियो फुटेज भी चल रहे है। उन्होंने कहा कि यह काफी दुखी करनेवाली बात है ‘‘क्या आदिवासी समाज में जन्म लेना हमारे लिए कोई गुनाह है।’’
श्री सोरेन ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने सदन के अंदर से लेकर संथालपरगना की सभाओं में कई बार उनके लिए ऐसे अपशब्दों का प्रयोग किया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्य के मुख्यमंत्री की ऐसी भाषा से वे अपमानित और मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री ओछी और निचले स्तर की बातें करते हैं। उन्होंने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष के पद पर रहने के बावजूद उन्हें आज कानून की मदद लेनी पड़ रही है तो मुख्यमंत्री आम नागरिक का क्या हस्र करते हैं यह दिख रहा है।
झामुमो नेता ने कहा कि यहां के आदिवासियों के प्रति वह अपनी सोच को, हम गरीबों के बारे में अपने नजरों और अपने अंदर की घृणा को ऐसे वचनों से उजागर कर रहे हैं इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ एससी-एसटी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।


