बाबूलाल मरांडी के उठाए मुद्दों से बैकफुट पर हेमंत सरकार : भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को सभी मोर्चे पर विफल करार दिया और कहा कि पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के उठाये मुद्दों से राज्य सरकार पूरी तरह बैकफुट पर है

रांची। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को सभी मोर्चे पर विफल करार दिया और कहा कि पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के उठाये मुद्दों से राज्य सरकार पूरी तरह बैकफुट पर है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रविवार को कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार एवं इसके सारे घटक दल श्री मरांडी के उठाये ज्वलंत मुद्दों से बैकफुट पर है। इन नेताओं में इतनी घबराहट है कि इन्हें शिष्टाचार बैठकों में भी षड्यंत्र दिखने लगा है। दरअसल कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से षड्यंत्र करने के लिए ही मिलते रहे हैं। इसलिए इन्हें हर जगह साजिश ही नजर आती है।
श्री शाहदेव ने कहा कि झारखंड के सत्ताधारी दलों के नेता मध्यप्रदेश और राजस्थान में अपनी पार्टी का हश्र देखकर सकते में है और बदहवासी में श्री मरांडी और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को क्वारंटाइन करने की मांग रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कुछ भी कर ले लेकिन भाजपा का अन्याय के खिलाफ जंग जारी रहेगा।


