बीयू में 'हेल्प डेस्क नहीं, छात्र परेशान
बिलासपुर विश् वविद्यालय में हेल्प डेस्क खोलने की मांग को लेकर आज छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के छात्रों ने रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा
बिलासपुर। बिलासपुर विश् वविद्यालय में हेल्प डेस्क खोलने की मांग को लेकर आज छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के छात्रों ने रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा । छात्रों ने बताया कि कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन हो रहे है जिनमें छात्रों को भटकना पड़ रहा है। ऐसे में चिप्स कंपनी का हेल्प डेस्क विश्व विद्यालय में होना जरूरी है। बीयू के अर्न्तगत विभिन्न महाविद्यालयों में यूजी कक्षाओं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन सुविधा चिप्स कंपनी द्वारा दी जा रही है।
प्र्रवेश के प्रथम चरण में 20 जून 2017 को सभी कॉलेजों मे फार्म भरने की अंतिम तिथि थी। तत्पश्चात दूसरे चरण में चिप्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कॉलेजों ने अपनी पहली प्रवेश सूची निकाली परन्तु जो जानकारियां कॉलेजों को चिप्स द्वारा दी गई। उसमें छात्रों के उत्तीर्ण वर्ष की जानकारी नहीं थी। वहीं सैकड़ों ऐसे छात्र जिनका गैप है। उनका सूची में नाम आ गया है। तथा महाविद्यालय गैप के नाम से उन्हे नहीं दे रही है। कई छात्र जिनका सूची में नाम आने के लिए पर्याप्त योग्य प्रतिशत है उनका नाम प्रवेेश सूची में नहीं आया है। एवं इन समस्याओं के समाधान के लिए महाविद्यालय एवं स्वयं विश्वविद्यालय तक अपने हाथ खड़े कर रही है। सारी गलतियां चिप्स के मत्थे चढ़ाकर उनसे छात्रों को बात करने कह रही है।
छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग पाण्डेय के नेतृत्व में आज छात्रों ने रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा एवं त्रुटियों की जिम्मेदारी को लेकर समाधान मांगा। रजिस्ट्रार डॉ.इंदू अंनत ने कहा तत्काल चिप्स के डिविजन हेड नवीन देवागंन से बात कि और विश्वविद्यालय में हेेल्प डेस्क लगाने को कहा। ज्ञापन सौंपने वालो में शहर जिला अध्यक्ष विकास सिंह ठाकुर, मनीष मिश्रा, भुपेश कुमार, हिमेश साहू,समर्थ मिरानी सहित आदि छात्र मौजूद थे।


