चिंतपूर्णी धाम में बनेगा हेलीपैड : जयराम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को कहा कि प्रदेश के ऊना जिला स्थित प्रसिद्ध चिंतपूर्णी धाम में 50 करोड़ की लागत से हेलीपैड बनाया जाएगा

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को कहा कि प्रदेश के ऊना जिला स्थित प्रसिद्ध चिंतपूर्णी धाम में 50 करोड़ की लागत से हेलीपैड बनाया जाएगा। अम्ब शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चिंतपूर्णी धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए ढांचागत व बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यहां आने वाले समृद्ध पर्यटकों व श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर मंदिर के समीप एक हेलीपैड का भी निर्माण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप अपनी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीनों के कार्यकाल में उनकी सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश के विकास को लेकर सरोकार रखती है और केंद्र सरकार ने प्रदेश की योजनाओं के लिए 9,000 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने भारवेन चिंतपूर्णी-भरवैन पक्का तियाला सड़क के निर्माण व सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस पर 16.15 करोड़ की लागत आएगी और इससे इलाके के 13,000 लोग लाभान्वित होंगे।


