हेलीकॉप्टर, हवाई जहाज से पानी की बौछार करवाए केंद्र सरकार
दिल्ली की आबोहवा को सुधारने के लिए हवाई जहाज अथवा हेलिकॉप्टर से पानी के छिड़काव के लिए अब दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है

नई दिल्ली। दिल्ली की आबोहवा को सुधारने के लिए हवाई जहाज अथवा हेलिकॉप्टर से पानी के छिड़काव के लिए अब दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने राजधानी में प्रदूषण का उल्लेख करते हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डा. हर्षवर्धन को लिखे इस खत में कहा है कि पंजाब, हरियाणा सहित पड़ोसी राज्यों में जलाई जा रही फसलों की पराली व धूल के कणों, पटाखों के जलाने के बाद धीमी गति से चल रही हवा से दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति में वृद्घि हो रही है।
उन्होने कहा कि विशेषकर पीएम 2.5 व पीएम 10 की स्थिति खराब है और दिल्ली की हवा में धूल के कण तैर रहे हैं। इसलिए वातावरण को शुद्घ करने के लिए तुरंत ऐहतियातन कदम उठाने जरूरी हैं। इसके लिए दिल्ली पर्यावरण, प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण कमेटी की बैठक में तय किया कि इसके लिए एक एक्शन प्लान को तुरंत लागू किया जाए। इस एक्शन प्लान को 17 अक्टूबर से 15 मार्च 2018 के बीच लागू किया जाए ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।
इमरान हुसैन ने अपने पत्र में कहा है दिल्ली के पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ही जरूरी हो गया है कि यहां हेलिकॉप्टर, हवाई जहाज से पानी की बौछार करवाई जाए।
इसके लिए केंद्र सरकार पहल करे और पर्यावरण मंत्रालय, उड्डयन मंत्रालय से इस बाबत बातचीत करे और इस पर आने वाले खर्च का वहन दिल्ली सरकार कर सकती है। उन्होने कहा कि डीपीसीसी के एयर एंबीएंस फंड से इसके लिए भुगतान किया जा सकता है। हेलिकॉप्टर अथवा हवाई जहाज से बौछार से धूल व अन्य हानिकारक कणों से निपटारा मिल सकता है इसलिए दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य को देखते हुए विचार किया जाए।


