टिड्डियों पर नियंत्रण के लिए अगले सप्ताह पहुंच जायेगा हेलीकॉप्टर-चैधरी
केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चैधरी ने बताया कि राजसथान के जैसलमेर बाड़मेर में हो रहे जबरदस्त टिड्डी हमलो को देखते हुवें अगले सप्ताह से टिड्डियों पर निजी हेलिकोप्टर के जरिये एयर स्ट्राईक

जैसलमेर । केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि राजसथान के जैसलमेर बाड़मेर में हो रहे जबरदस्त टिड्डी हमलो को देखते हुवें अगले सप्ताह से टिड्डियों पर निजी हेलिकोप्टर के जरिये एयर स्ट्राईक करने की योजना तैयार की गई हैं।
चैधरी ने आज विडियो कांफ्रेस के माध्यम से बताया कि अगले सप्ताह एक निजी हेलिकोप्टर बाड़मेर के वायुसैनिक उत्तारलाई वायुसैनिक हवाई अड्डे पर पहुंचने वाला हैं। फिलहाल उसमें स्पेयर असेंबल का कार्य चल रहा हैं। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा ईरान को वहां पर टिड्डी की समस्या से निजात दिलाने के लिए भारत सरकार द्वारा 20हजार लीटर पेस्टीसाईड्स भिजवाया गया हैं जबकि पाकिस्तान ने टिड्डी नियंत्रण में भारत द्वारा की गई सहयोग के पेशकश के बारे में कोई जवाब नही दिया हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में टिड्डी नियंत्रण विभाग के कार्योलयो में रिक्त पदो की भर्ती के लिए जैसलमेर में हुवे रिकुरमेंट में अस्थाई तौर पर 175 व्यक्तियों की भर्तियां की गई हैं।
चैधरी ने बताया कि बाड़मेर जैसलमेर में लगातार आ रही टिड्डियों के लिए हेलिकोप्टर की व्यवस्था हो गई हैं, यह निजी हेलिकोप्टर अगले सप्ताह तक बाड़मेर पहुंच जायेगा, फिलहाल इसपर स्प्रेयर और असेम्बल करने का कार्य चल रहा हैं। जहां तक लंदन से स्प्रेयर हेलिकोप्टर मिलने का मामला हैं, इसमें देरी हो रही हैं। आगामी 1.5 माह में लंदन से हेलिकोप्टर आयात होकर भारत आने की संभावना हैं। इसके अलावा लंदन से कुल 60 स्प्रेयर मशीने रवाना हो चुकी हैं जिनमें 15 भारत आ चुकी हैं तथा राजस्थान के विभिन्न जिलो में भिजवाया जा रहा हैं।
उन्होंने बताया कि ईरान ने टिड्डियों ने नियंत्रण के लिए प्रेसीसाईड मांगा था जिस पर भारत सरकार द्वारा इन्हें 10 दिन पूर्व ही 20 हजार लीटर प्रेस्टीसाईड्स भिजवा दिया हैं जबकि पाकिस्तान को भी टिड्डी नियंत्रण के लिए मदद की पेशकश की थी लेकिन उनकी तरफ से कोई रिस्पांड नही मिला।


