जीबीयू में मनाया गया हेलन किलर दिवस
स्नातक उपाधि पाने वाली थी बधिर और दृष्टिहीन महिला

ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में मनोविज्ञान और मानसिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेलन किलर डे मनाया गया। हेलेन एडम्स केलर एक अमेरिकी लेखक, राजनीतिक कार्यकर्ता और आचार्य थीं। वह कला स्नातक की उपाधि अर्जित करने वाली पहली बधिर और दृष्टिहीन महिला थी।
बधिर और दृष्टिहीन क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए यह दिवस मनाया जाता है। हेलेन की चमत्कार कर देने वाले कहानी ने अनेक फिल्मकारों को आकर्षित किया। एक ऐसी ही फिल्म की स्क्रीनिंग (प्रासारण) यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान और मानसिक स्वास्थ्य विभाग मे किया गया। इस दिन के उपलक्ष्य मे एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे विभाग के सभी छात्र छात्राएं एवं संकाय सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की अधिष्ठाता प्रो. वंदना पाण्डेय एवं गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आर.के. सिंहा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और विकलांगता के बावजूद हेलन के महान योगदान को याद किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे विभाग के अध्यक्ष डा. आनन्द प्राप्ताप सिंह एवं विभाग के छात्र छात्राओं ने कुलपति को हेलन किलर की आत्म कथा ‘‘द स्टोरी आफ माय लाइफ‘‘ को स्मारक चिन्ह के तौर पर भेंट किया गया।


