बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा : तेजस्वी
राजद विधायक तेजस्वी प्रसाद यादव ने गोपालगंज जिले में मुख्य अभियंता के आवास पर ठेकेदार को जिंदा जलाए जाने के मामले को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ हमला किया

पटना । बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक तेजस्वी प्रसाद यादव ने गोपालगंज जिले में मुख्य अभियंता के आवास पर ठेकेदार को जिंदा जलाए जाने के मामले को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ हमला तेज करते हुए आज कहा कि यह राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है।
यादव ने ट्वीट कर कहा, “बदमाश दुशासनी राज में घटित देश में अपराध और भ्रष्टाचार का यह अनूठा मामला है, जहां नीतीश जी के एक चीफ इंजीनियर ने अपने ही घर में ठेकेदार से 15 लाख रुपये रिश्वत मांगी और नहीं देने पर जिंदा जला दिया। हिम्मत है किसी में जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले पर सवाल पूछ सके। यह अपराध और भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है।“
बदमाश दुशासनी राज में घटित देश में अपराध और भ्रष्टाचार का यह अनूठा मामला है जहाँ नीतीश जी के एक चीफ़ इंजीनियर ने अपने ही घर में ठेकेदार से 15 लाख रिश्वत माँगी और नहीं देने पर ज़िंदा जला दिया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 31, 2019
हिम्मत है किसी में जो CM से इसपर सवाल पूछ सके? यह अपराध और भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है। pic.twitter.com/YNi9Kl1iZB
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “बिहार में रोज हत्या, बलात्कार और लूटपाट की थोक में आती खबरों का यह आलम है कि हर अपराध का जघन्य कांड अब आम और स्वाभाविक बन गया है। अफसरशाही का दबदबा इतना बढ़ गया है कि बाबूलोग अब खुलेआम ‘रेट कार्ड’ लगाकर सुशासन प्रदत्त मूल अधिकार की तरह छाती ठोक रिश्वत और कमीशन वसूल रहे हैं।“
बिहार में रोज़ हत्या, बलात्कार, लूटपाट की थोक में आती खबरों का यह आलम है कि हर अपराध का जघन्य कांड अब आम और स्वाभाविक बन गया है। अफसरशाही तो इस चरम पर पहुँच गया है कि बाबू लोग अब खुलेआम रेट कार्ड लगाकर "सुशासन"-प्रदत्त मूल अधिकार की भांति छाती ठोक घूस व कमीशन वसूल कर रहे हैं।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 31, 2019


