हेडकांस्टेबल ने मांगी जान की सुरक्षा, वरिष्ठ अफसरों पर कबाड़ियों व शराब माफियों से सांठगांठ का आरोप
राजनांदगांव के जालबांधा में पदस्थ हेडकांस्टेबल द्वारा कबाडिय़ों व शराब माफियों के खिलाफ की गई कार्रवाई

वरिष्ठ अफसरों पर लगाया कबाडिय़ों व शराब माफियों से सांठगांठ का आरोप
बिलासपुर राजनांदगांव के जालबांधा में पदस्थ हेडकांस्टेबल द्वारा कबाडिय़ों व शराब माफियों के खिलाफ की गई कार्रवाई से उन्हें जान से मारने की धमकी दिए जाने पर हेडकांस्टेबल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने व खूद की जान की सुरक्षा दिलाए जाने की मांग की। पुलिस चौकी जालबांधा जिला राजनान्दगांव में पदस्थ हेड कांस्टेबल डेमन चन्द्राकर द्वारा जिला राजनान्दगांव में पदस्थापना के दौरान अवैध कबाड़ एवं शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की थी। इससे कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अधिक नाराज हो गये एवं उसे विभागीय जांच कर बर्खास्त करने की धमकी दी जाने लगी।
डेमन चन्द्राकर द्वारा 20 दिसम्बर 2016 को पुलिस चौकी जालबांधा के अन्तर्गत रहने वाले शराब माफिया अर्जुन वर्मा की गाड़ी की जांच की गई इस घटना से नाराज होकर 20 दिसम्बर की रात को हेड कांस्टेबल डेमन चन्द्राकर के साथ पुलिस चौकी जालबांधा मेें मारपीट की गई एवं एसडीओपी खैरागढ़ अभिषेक वर्मा थाना प्रभारी खैरागढ़ विनोदी मंडावी एवं चौकी जालबांधा प्रभारी प्रमोद अमलतास द्वारा हेडकांस्टेबल को सेवा से बर्खास्त करवाने एवं जान से मारने की धमकी दी गई।
इससे डेमन चन्द्राकर द्वारा एसपी राजनान्दगांव एवं आईजी दुर्ग से भी इस घटना की शिकायत की गई परन्तु दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किये जाने से हेडकांस्टेबल डेमन चन्द्राकर द्वारा हाईकोर्ट अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय के माध्यम से हाईकोर्ट बिलासपुर में याचिका दायर कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई एवं याचिकाकर्ता को जान की सुरक्षा दिलाये जाने की मांग की गयी।


