बारिश से पानी-पानी हुई दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में लोग अब तक उमस भरी गर्मी से बेहाल नज़र आ रहे थे,,,लेकिन अचानक हुई बारिश ने आज दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहाना कर दिया,,,लोगों को गर्मी से राहत मिली,,,लेकिन साथ ही ये बारिश कई जगह आफत भी साबित हुई,,

राजधानी और आसपास के इलाकों में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है और आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। रात में हल्कीं बारिश के बाद सुबह फिर कई जगह तेज बारिश हुई , सितंबर के पहले दिन की शुरूआत दिल्ली के बड़े हिस्से में रिकॉर्ड 24 घंटे बारिश के साथ हुई, जिसके बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश और जलभराव के कारण ऑफिस जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। घने बादलों के बीच तेज बारिश से कई इलाकों में अंधेरा छा गया. मिंटो ब्रिज, आईटीओ समेत तमाम इलाकों में वाहन सुबह के वक्त रेंगते नजर आए. दिल्ली के लोदी गार्डेन, आईजीआई एयरपोर्ट जैसे इलाकों में तेज बारिश देखी गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के तमाम इलाकों में मध्यम से तेज बारिश का दौर अभी जारी रह सकता है.आईएमडी ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की भविष्यवाणी की है। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 28.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है।


