अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे में बहुत तेज बारिश हाेने की आशंका जताई है

भोपाल। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे में बहुत तेज बारिश हाेने की आशंका जताई है।
विभाग ने कहा है कि आगामी 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्यप्रदेश के सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकतर स्थानों पर मध्यम वर्षा के साथ साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। प्रदेश के शेष हिस्सों के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या फुहारों की संभावना है।
दरअसल उत्तरी तटीय ओडिशा और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, दक्षिण-पश्चिम पश्चिम बंगाल और दक्षिणपूर्व झारखंड के ऊपर चिह्नित कम दबाव वाला क्षेत्र अब उत्तरी ओडिशा और आसपास के क्षेत्रों में कम दबाव वाले क्षेत्र के रूप में मौजूद है। इस क्षेत्र से संबंधित चक्रवाती परिसंचरण का ऊंचाई के साथ झुकाव दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर है और इसी के चलते मध्यप्रदेश में एक बार फिर विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर शुुरु हो गया है।
राजधानी भोपाल में भी अगले 48 घंटों के दौरान आकाश बादलों से घिरा रहेगा, रुक-रुक कर हल्की वर्षा या फुहार के साथ वर्षा के एक या दो भारी दौर हो सकते हैं। हवा की औसत गति 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी और हवा में नमी भी करीब 90 फीसदी रहेगी। भोपाल में आज सुबह से ही बादलों के साथ लगातार बारिश का दौर जारी है।


