गुजरात में भारी वर्षा की चेतावनी
मौसम विभाग ने गुजरात में जारी छिटपुट भारी वर्षा की दौर के बीच अगले दो दिनों में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की आज चेतावनी जारी की
अहमदाबाद। मौसम विभाग ने गुजरात में जारी छिटपुट भारी वर्षा की दौर के बीच अगले दो दिनों में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की आज चेतावनी जारी की।
आज भी कई स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा हुई है। शाम तक सर्वाधिक करीब पांच ईच वर्षा दक्षिण गुजरात के उमरगाम तालुका में हुई है।
उत्तर गुजरात के महेसाणा, बनासकांठा, साबरकांठा, अरावल्ली में भी आज वर्षा हुई है। अहमदाबाद में भी हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।
कई स्थानों पर जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ।
पिछले 24 घंटे में 32 जिलो के 143 तालुका में वर्षा हुई जिसमें सर्वाधिक करीब सात ईंच सूरत के मांगरोल में हुई।
अहमदाबाद मौसम केंद्र की प्रभारी निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि कच्छ पर बने निम्न दबाव के नये क्षेत्र के चलते अगले चार दिन में भारी से अति भारी वर्षा होगी।
कल और परसों कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होगी। इस बारे में संबंधित जिला प्रशासन तथा राहत और बचाव एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है।
मछुआरों को भी गुजरात तट से समुद्र में 23 जुलाई तक नहीं जाने की चेतावनी दी गयी है। ज्ञातव्य है कि गुजरात में इस मानसून में अत्यधिक भारी वर्षा के कई दौर हो चुके हैं।
अब तक राज्य में 44 प्रतिशत से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। वर्षा जनित दुर्घटनाओं में 60 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।


