बिहार में भारी मात्रा शराब बरामद, एक गिरफ्तार
बिहार के खगड़िया, बेगूसराय और किशनगंज जिले में पुलिस की चौकसी की बदाैलत आज भारी मात्रा में शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है

पटना। बिहार के खगड़िया, बेगूसराय और किशनगंज जिले में पुलिस की चौकसी की बदाैलत आज भारी मात्रा में शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
खगड़िया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, गोगरी थाने की पुलिस टीम ने हरिपुर गांव में छापेमारी कर 648 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही मौके से शराब कारोबारी फरार हो गये। पुलिस को धंधेबाजों की सूची प्राप्त हो गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है।
वहीं, खगड़िया जिले में ही पुलिस अधीक्षक (अभियान) राजकुमार राज के नेतृत्व में नगर थाना क्षेत्र के कमलपुर, मथुरापुर और बखरी बस पड़ाव की एक दुकान में छापेमारी कर कुल 225 पाउच देसी शराब और 500 लीटर जावा महुआ शराब बरामद की है। हालांकि इस कार्रवाई में भी कारोबारी फरार हो गये लेकिन पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।


