डीजल-बायोडीजल के भंडार में आग लगने से भारी नुकसान
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में नेशनल हाईवे 62 पर राजियासर कस्बे में आज डीजल बायोड़ीजल गोदाम के भंड़ार में आग लगने से भारी नुकसान हो गया

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में नेशनल हाईवे 62 पर राजियासर कस्बे में आज डीजल बायोड़ीजल गोदाम के भंड़ार में आग लगने से भारी नुकसान हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपतहसील के पास बने होटलमय गोदामों में केमिकल से बनाए बायोडीजल के ड्रम में डीजल भरते वक्त एकदम से आग भड़क गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तुरंत ही राजियासर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सूरतगढ़ थर्मल पावर प्लांट से फायर ब्रिगेड को पहुंचने में एक घंटे का समय लगा। दो फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों ने ट्रैक्टर टैंकरों से पानी डालकर आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पास ही दूसरे गोदामों में रखे डीजल के ड्रमों, गैस सिलेंडरों को हटा लिया गया, जिससे आग ने पास ही स्थित प्लास्टिक पाइपों का गोदाम व अन्य दुकानें सुरक्षित बच गई।
आगजनी से चार गोदाम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। आग बुझाने के दौरान हाइवे पर यातायात को रोक दिया गया। लगभग तीन घंटे तक यातायात ठप रहने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता उपाध्यक्ष हरि गोदारा, महेंद्र धतरवाल, करण हांडा, गणेश शर्मा इस आगजनी पर रोष प्रकट किया है। एसोसिएशन्स ने बताया कि राजियासर पुलिस थाने के सामने से शुरू होकर यह अवैध डीजल का धंधा पूरे क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है।


