प्रचंड गर्मी,तापमान पहुंचा 45 पर
झारखंड से तमिलनाडू तक बनी द्रोणिका और उत्तरी-दक्षिणी छत्तीसगढ़ के ऊपर बने चक्रवात के कारण शाम को मौसम ने एकाएक करवट ली और तेज आंधी-अंधड़ के साथ बंूदाबांदी शुरू हो गई....

बिलासपुर। झारखंड से तमिलनाडू तक बनी द्रोणिका और उत्तरी-दक्षिणी छत्तीसगढ़ के ऊपर बने चक्रवात के कारण शाम को मौसम ने एकाएक करवट ली और तेज आंधी-अंधड़ के साथ बंूदाबांदी शुरू हो गई। अंधड़ से अनेक क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर उड़ गए वहीं पेड़ों की टहनियां गिरने से बिजली के तार भी टूअ गए जिससे पूरा शहर व आसपास के इलाके दो घण्टे तक अंधेरे में डूबे रहे। देर रात तक कुछ स्थानों में बिजली नहीं आ पाई थी। बेमौसम आंधी बारिश ने आज गरमी के तेवर ढीले कर दिए। आज गर्मी का 7 सालों का रिकार्ड टूटने के करीब पहुंच गया।
सन् 2010 में अपै्रल माह में 45.8 डिग्री तक तापमान जा पहुंचा था यह रिकार्ड अभी कायम है। आज पूरे प्रदेश में शहर सर्वाधिक गरम रहा। तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया। आज दिन भर चिलचिलाती धूप भीषण गर्मी से लोग परेशान होते रहे लेकिन शाम ढलते ही मौसम ने अचानक करवट बदली और आंधी तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी होने लगी, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि झारखण्ड से तमिलनाडू तक द्रोणिका बनी है व उत्तरी तथा दक्षिणी छत्तीसगढ़ के ऊपर चक्रवात बना हुआ है। जिसके कारण ही मौसम ने अपना मिजाज बदला है। उधर दक्षिण पूर्व, उत्तर प्रदेश के साथ बिहार में भी चक्रवात है इस तरह कुछ दिनों तक मौसम कि यथास्थिति रहने की संभावना है। वहीं आज पूरा प्रदेश में जिले का तापमान सबसे अधिक 45.0 डिग्री रहा है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों से गर्मी व धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है और एसी, कूलर भी काम नहीं आ रहे हैं और सूर्योदय के कुछ देर बाद लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। लोग अपना हर कार्य सुबह-सुबह या सूरज ढलने के बाद कर रहे हैं और धूप में निकलने से बच रहे हैं।
आज तेज धूप व गर्मी के बीच मौसम ने अपना करवट बदला ओर शाम होते-होते तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने लगी मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम ने जो मिजाज बदला है उसका मुख्य कारण चक्रवात व द्रोणिका है। दक्षिणी-पूर्वी उत्तरप्रदेश व बिहार की ओर से आने वाले विक्षोभ से भी मौसम ने अपना रुप बदला है और अभी कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही बना रह सकती है। पूरे प्रदेश में आज 45.0 डिग्री के साथ बिलासपुर सबसे ज्यादा गर्म रहा।
बारिश की फुहारों के साथ बिजली की आंखमिचौली से तेलीपारा मुख्य मार्ग पर लाईट के आते ही तेज धमाके के साथ जनरेटर भष्ट हो गया जिससे तेलीपारा,बस स्टैण्ड सहित पूरे इलाके में अंधेरा छा गया। वहीं देर रात तक बस स्टैण्ड, तेलीपारा, कश्यप कालोनी सहित कई वार्डों में बिजली नहीं आई। लोग रतजगा करते रहे। आज अचानक शाम के हवा आंधी से शहर के पूरे क्षेत्रों में बिजली के ट्रांसफार्मर बार-बार खराब हो रहे जिससे देर रात तक बिजली विभाग के कर्मचारी शहर के कई क्षेत्रों में मरम्मत करते रहे।


