जोरदार बारिश ने दिलायी गर्मी से राहत
चंडीगढ़ में आज सुबह भारी वर्षा हुयी जिससे लोगों को उमस भारी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमोत्तर क्षेत्र के उत्तर-पूर्वी पंजाब में कहीं-कहीं भारी वर्षा के आसार हैं
चंडीगढ़। चंडीगढ़ में आज सुबह भारी वर्षा हुयी जिससे लोगों को उमस भारी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमोत्तर क्षेत्र के उत्तर-पूर्वी पंजाब में कहीं-कहीं भारी वर्षा के आसार हैं।
शेष इलाकों में हल्की वर्षा तथा गरज के साथ छीटें पडेंगे। चंडीगढ में 52.7 मिलीमीटर ,नारायणगढ में 171 मिमी, नंगल में 77 मिमी ,आनंदपुर साहिब में 20 मिमी वर्षा हुई ।
दिल्ली में भी 23 मिमी वर्षा हुई । हिमाचल में भी कई स्थानों पर हल्की से भारी वर्षा हुई । नाहन में 111.2 मिमी , ऊना में 38 मिमी ,कांगडा में 91 मिमी , सुंदरनगर में 19 मिमी, धर्मशाला में 41 मिमी सहित कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हुई।
चंडीगढ़ मे करीब एक पखवाड़े से जारी उमस भरी गर्मी से आज बारिश के बाद राहत मिली। यहां आज तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुयी जिससे विभिन्न जगहों में चौराहों पर पानी भर गया और तापमान में गिरावट दर्ज की गयी ।
सुबह से वर्षा के कारण स्कूल ,काॅलेजों तथा कार्यालयों में उपस्थिति कम रही और इस दौरान चंडीगढ का न्यूनतम पारा 25 डिग्री ,हिसार का 28 डिग्री, आदमपुर का 26 डिग्री , रोहतक का 27 डिग्री, बठिंडा का 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


