Top
Begin typing your search above and press return to search.

ट्रेनें रद्द होने से टूटा मन, यात्री हलाकान

रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार एक बार फिर बड़ी संख्या में गाडिय़ों को रद्द कर दिया है। लगभग 1 महीना यानी 24 मई से 24 जून 2022 तक कुल 21 गाडिय़ों नही चलेंगी

ट्रेनें रद्द होने से टूटा मन, यात्री हलाकान
X

रायपुर। रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार एक बार फिर बड़ी संख्या में गाडिय़ों को रद्द कर दिया है। लगभग 1 महीना यानी 24 मई से 24 जून 2022 तक कुल 21 गाडिय़ों नही चलेंगी । इस असुविधा से यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन में यात्री ट्रेन के इंतजार में दिखलाई दिए। उनमें निराशा खथी। उबाउपन के साथ तपती दोपहर में उमस से चिड़चिड़ापन आ गया था।

हमारे प्रतिनिधियों ने यात्रियों से बातचीत की। इसमें यात्री जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि ट्रेन रद्द होने से मुश्किल तो बहुत होती है। अब हमें मुम्बई जाना है जिसके लिए गाड़ी शाम 6.45 को चलती है लेकिन वो अभी कैंसिल है । तो अब हमें 3.30 को आने वाली गाड़ी से नागपुर जाना पड़ रहा है फिर वहां से मुम्बई के लिए दूसरी ट्रैन पकड़ेंगे।

दूसरे यात्री यतेंद्र ने कहा कि ट्रेन रद्द होने से दूसरी गाडिय़ों में वेटिंग बढ़ गई है। जैसे मैं अभी सूरत जा रहा हूँ लेकिन 46 वेटिंग है तो अब मुझे आज रात तो बैठे -बैठे गुजारनी होगी। फिर गाड़ी भी बड़ी देर से आ रही है वो अलग दिक्कत है। यतेंद्र ने कहा कि रेलवे क्यों गाडिय़ां रद्द कर रहा है? इसकी अगर वो अनाउंसमेंट करे तो हमें को संतुष्टि रहेगी। हम भी रेलवे की मजबूरी समझ पाएंगे। तुलसी राम डोंडरे ने कहा कि तकलीफ तो बहुत है। अब हमें जाना भाटापारा है लेकिन हमे 6 घण्टे यानी दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक यहीं इंतजार करना होगा। क्योंकि गाड़ी तो है नहीं। जो थी वो तो चली गई।

एक्सप्रेस में 3 गुना महंगे टिकट पर यात्रा करने को मजबूर

छत्तीसगढ़ ट्रेन यात्रियों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक तो एक्सप्रेस ट्रेन रद्द होने से अब काउंटर टिकट नहीं मिल रहा है, दूसरा ट्रेनों का किराया भी बढ़ा दिया गया है। पैसेंजर ट्रेन न मिलने से यात्री 3 गुने महंगे किराए पर एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने को मजबूर हैं और काउंटर की जगह आरक्षण में यात्रियों की भीड़ लग रही है।

दरअसल रेलवे ने दो दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी हैं। बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग को कवर करती हैं। इस रूट पर सर्वाधिक यात्री सफर करते हैं। इसके अलावा डोंगरगढ़ में बमलेश्वरी मंदिर के दर्शन के लिए यात्री इसी से सफर करते हैं। ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उसमें भी वेटिंग लिस्ट लंबी है और टिकट भी महंगा है। बिलासपुर से राजनांदगांव के डोंगरगढ़ तक चलने वाली प्रमुख पैसेंजर ट्रेन रद्द है। इसका असर रायपुर रेलवे स्टेशन में देखने को मिल रहा है। यात्रियों को टिकट काउंटर से टिकट नहीं मिल रहा है। रायपुर के जयंत राय ने बताया पहले मेमू पैसेंजर ट्रेन में डोंगरगढ़ जाते थे तो आसानी से टिकट काउंटर पर 25 रुपए में टिकट मिल जाता था। एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट मेमू से 3 गुना महंगा मिल रहा है। एक्सप्रेस ट्रेन से रायपुर से डोंगरगढ़ तक जनरल सेक्शन का टिकट 75 रुपए, स्लीपर का 165 और एसी कोच का टिकट 510 रुपए में मिल रहा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it