‘पद्मावती’ के विदेश में रिलीज होने को लेकर नयी याचिका पर मंगलवार को होगी सुनवाई
विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ को विदेश में आगामी एक दिसम्बर को रिलीज करने से रोकने को लेकर एक नयी याचिका आज उच्चतम न्यायालय में दायर की गयी, जिस पर मंगलवार को सुनवाई होगी

नयी दिल्ली। विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ को विदेश में आगामी एक दिसम्बर को रिलीज करने से रोकने को लेकर एक नयी याचिका आज उच्चतम न्यायालय में दायर की गयी, जिस पर मंगलवार को सुनवाई होगी।
पेशे से वकील मनोहर लाल शर्मा ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख करते हुए दलील दी कि फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म के गानों और प्रोमो को सेंसर बोर्ड की कथित मंजूरी के संबंध में न्यायालय को गुमराह किया है।
उनकी दलीलें सुनने के बाद खंडपीठ ने कहा कि वह इस मामले में मंगलवार (28 नवम्बर) को सुनवाई करेगी। न्यायमूर्ति मिश्रा ने श्री शर्मा को कहा कि वह फिलहाल इस संबंध में औपचारिक तौर पर रिट याचिका दायर करें।
शर्मा ने विदेश में पद्मावती की रिलीज पर रोक लगाने के साथ-साथ न्यायालय को गुमराह करने के लिए फिल्म निर्माताओं के खिलाफ आपराधिक मुकदमा शुरू करने का भी खंडपीठ से अनुरोध किया है।
गौरतलब है कि पद्मावती के कुछ अंश को हटाने से संबंधित शर्मा की एक याचिका की सुनवाई से न्यायालय ने पिछले दिनों इन्कार कर दिया था।


