राघव चड्ढा की याचिका पर सोमवार को सुनवाई
उच्चतम न्यायालय केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर एक मानहानि मामले की त्वरित सुनवाई
नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर एक मानहानि मामले की त्वरित सुनवाई किये जाने एवं उसे निरस्त किये जाने संबंधी आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता राघव चड्ढा की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा।
चड्ढा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद ग्रोवर ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति अमिताभ रॉय और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर की पीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख किया और इसकी त्वरित सुनवाई का अनुरोध किया।
ग्रोवर ने दलील दी कि उनके मुवक्किल के खिलाफ मानहानि का मामला एक ट्वीट को रीट्वीट करने से जुड़ा है और यह आपराधिक मानहानि का मामला नहीं है। उनके मुवक्किल ने बस ट्वीट को रीट्वीट किया था।
यह सूचना प्रौद्योगिकी कानून के दायरे में है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई अक्टूबर तक टाल दी है। उनकी दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने श्री चड्ढा की याचिका की सुनवाई के लिए सोमवार (11 सितम्बर) की तारीख मुकर्रर की।


