Begin typing your search above and press return to search.
हाईकोर्ट में तीन डीबी और आठ सिंगल बेंच में होगी सुनवाई
हाईकोर्ट का नया रोस्टर 27 जून से लागू हो रहा है। इस रोस्टर में तीन डिवीजन और आठ सिंगल बेंच निर्धारित की गई है
बिलासपुर। हाईकोर्ट का नया रोस्टर 27 जून से लागू हो रहा है। इस रोस्टर में तीन डिवीजन और आठ सिंगल बेंच निर्धारित की गई है। नए रोस्टर के अनुसार इसमें फर्स्ट डिवीजन बेंच चीफ जस्टिस व प्रथम नवनियुक्त जज सेकेंड डीबी जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर व द्वितीय नवनियुक्त जज तीसरी डीबी जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा व नवनियुक्त तृतीय जज की होगी। इसके अलावा आठ एकलपीठ होंगे।
इनमें क्रमश: जस्टिस एमएम श्रीवास्तव रिट पिटीशंस जस्टिस गौतम भादुड़ी इलेक् शन पिटीशंस,जस्टिस संजय के अग्रवाल कंपनी पिटीशंस पर सुनवाई करेंगे। इनके अलावा जस्टिस पी सेम कोशी, जस्टिस चंद्रभूषण बाजपेयी,जस्टिस संजय अग्रवाल,जस्टिस आरसीएस सामंत व जस्टिस अनिल कुमार शुक्ला भी एकल पीठ में सुनवाई करेंगे।
यह रोस्टर मंगलवार 27 जून से लागू होकर आगमी आदेश तक जारी रहेगा। इसमें नवनियुक्त न्यायाधीश भी शामिल है।
Next Story


