17 जुलाई को एनजीटी में है तालाबों के जिर्णोदार के लिए सुनवाई
तालाबों से अतिक्रमण हटाकर खुदाई करने के मामले को लेकर एनजीटी में प्रशासन की टेंशन बढ़ने जा रही है
गाजियाबाद। तालाबों से अतिक्रमण हटाकर खुदाई करने के मामले को लेकर एनजीटी में प्रशासन की टेंशन बढ़ने जा रही है। फर्स्ट फेज में 100 तालाबों की जमीन से अतिक्रमण हटा कर उन्हें तालाब के रूप में विकसित करना था।
अब तक केवल 35 तालाबों की ही खुदाई हो सकी है। 17 जुलाई को एनजीटी में इस मामले की सुनवाई है।
आप को बता दे कि एनजीटी ने दिसंबर 2016 को इस संबंध में आदेश जारी किया था।
आदेश के मुताबिक जिले के सभी एक हजार 48 तालाबों से अतिक्रमण हटाकर उन्हें तालाब के रूप में विकसित करना था।
एनजीटी में फर्स्ट फेज में 100 तालाबों की जमीन से अतिक्रमण हटाने का प्लान प्रशासन की ओर से पेश किया गया था।
यह प्लान 17 जुलाई तक पूरा करना है। इसी दिन एनजीटी में तालाबों के जीर्णोद्वार को लेकर सुनवाई है।
इस मामले में एडीएम प्रशासन ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि कोशिश है कि 17 जुलाई तक जनपद के 100 तालाबों की खुदाई और उनकी सफाई करने का टारगेट पूरा कर लिया जाएगा हालांकि कांवड मेले के कारण काफी परेशानी हो रही है।


