दुष्कर्म मामले में तरुण तेजपाल के खिलाफ फरवरी से शुरू होगी सुनवाई
तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ दुष्कर्म के एक मामले में सुनवाई फरवरी से शुरू होगी।

पणजी। तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ दुष्कर्म के एक मामले में सुनवाई फरवरी से शुरू होगी। तेजपाल पर अपनी एक पूर्व कनिष्ठ सहकर्मी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजया पोल ने कहा कि 26 फरवरी से बंद कमरे में मुकदमे की सुनवाई शुरू होगी और सुनवाई चार दिनों तक जारी रहेगी।
साल 2013 में तेजपाल जब तहलका के प्रधान संपादक थे, उन पर एक महिला सहकर्मी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस को की गई शिकायत में उसने कहा था कि गोवा के एक पांचसितारा रिजॉर्ट में पत्रकार ने उसके साथ दुष्कर्म किया था, जहां तहलका की तरफ से एक अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव आयोजित किया गया था।
प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया गया। करीब एक साल तक पुलिस और न्यायायिक हिरासत में रहने के बाद तेजपाल को जमानत मिल गई। तेजपाल ने बाद में पत्रिका के संपादक पद से इस्तीफा दे दिया।


