जालंधर में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए ‘हेल्दी ब्रेक फास्ट’ कार्यक्रम शुरू
विद्यार्थियों को पौष्टिक ख़ुराक मुहैया करवाने के उदेश्य से जालंधर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी कन्या स्कूल नेहरू गार्डन की ओर से जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए ‘हेल्दी ब्रेक फास्ट’ कार्यक्रम शुरू किया गया

जालंधर। विद्यार्थियों को पौष्टिक ख़ुराक मुहैया करवाने के उदेश्य से जालंधर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी कन्या स्कूल नेहरू गार्डन की ओर से जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए ‘हेल्दी ब्रेक फास्ट’ कार्यक्रम शुरू किया गया है।
जालंधर के जिला उपायुक्त की पत्नी परवीन शर्मा, स्कूल की प्रधानाचार्य गुरिन्दरजीत कौर और दर्शना रानी ने नाश्ता योजना की शुरुआत की। इस अवसर पर दर्शना रानी ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत जरूरतमंद विद्यार्थियों को फल, दूध, दलिया आदि दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी सुबह का नाश्ता नहीं ले पाते, उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है और वह विद्यार्थी पढ़ाई भी एकाग्रचित्त होकर नहीं कर पाते।
परवीन शर्मा ने स्कूल प्रबंधकों द्वारा इस योजना को शुरू करने की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों ख़ास कर कमज़ोर वर्गों के बच्चों के सर्वपक्षीय विकास को सुनिश्चित बनाया जा सकेगा।


